महाराष्ट्र के कोयना इलाके में शनिवार की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. पुणे में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
मौसम विभाग के मुताबिक 4.8 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र राज्य का सबसे बड़ा कोयना बांध है. भूकंप रात 11:45 में आया. खबर लिखे जाने तक इस भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
Mild tremor hits Maharashtra's Koyna region
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2017
Read @ANI_news story | https://t.co/whblYSsylx pic.twitter.com/nFngPdkZtc
इससे पहले शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4:26 बजे रिक्टर स्केल पर 5 की तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक के गोहाना में था.