महाराष्ट्र के चंद्रपुर में नाबालिग लड़की ने बदनामी के डर से अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने 20 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी 17 वर्षीय प्रेमी को रात करीब 11 बजे OYO होटल लेकर गया था, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले एक साल से एक दूसरे को जानते थे.
इसके बाद आरोपी लड़की घर के पास छोड़कर चला गया. देर रात जब लड़की घर लौटी तो उसने घबराकर परिजनों को एक नई कहानी सुनाई. लड़की ने बताया कि चार नकाबपोश लड़के जबरन उसे उठाकर ऑटो में जंगल ले गए थे. जहां उसके बाद बलात्कार किया और उसे वहीं पर छोड़ दिया.
लड़की ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी
लड़की की बात युवकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. तुरंत ही इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए पर पुलिस के हाथ कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा.
पुलिस ने मृतका के प्रेमी को किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस लड़की से पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सबके सामने खुलकर आ गई. लकड़ी के बयान के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. अगले ही दिन बदनामी के डर से लड़की ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. थानेदार सुनील गाड़े ने बताया की इस मामले में 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. होटल के मालिक पर भी कार्रवाई की जा रही है.