महाराष्ट्र के ठाणे जिले के वसई की पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक 35 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
वालिव पुलिस थाने के इंस्पेक्टर नारायण पाटिल ने कहा कि आरोपी राजेश विश्वकर्मा वसई के बोइडापाड़ के उसी इलाके का रहने वाला है, जहां पर 11 वर्षीय पीड़िता रहती है. आरोपी गुरुवार को उसके घर गया, उस समय पीड़िता के माता-पिता घर पर नहीं थे. आरोपी ने पीड़िता से खाना बनाने के लिए कहा, क्योंकि उसकी पत्नी ने खाना नहीं बनाया था.
पाटिल ने बताया कि विश्वकर्मा ने घर को अंदर से बंद किया और लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा. लड़की के साथ उसकी एक सहेली उस वक्त घर में मौजूद थी. दोनों वहां से किसी तरह भाग कर किराना की एक दुकान में छुप गईं. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने उनका पीछा किया और लड़की को वहां से खींचकर एक आश्रम के पास एक खाली कमरे में ले गया. जहां उसने लड़की के साथ बलात्कार किया. बाद में लड़की अपने माता-पिता के साथ पुलिस थाने आई और उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा.
पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 354 (ए) (1) और 452 के अलावा अनुसूचित जाति और जनजाति कानून की धारा 3(2)(1) तथा यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम 2012 की धारा 4 और 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है.