ठाणे जिला ग्रामीण पुलिस ने भिवंडी में रहने वाले 16 साल के एक लड़के के खिलाफ 4 से 6 साल की उम्र की तीन लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.
भिवंडी तालुक पुलिस थाने के उप निरीक्षक एसबी बामने ने बताया कि शेलार गांव का निवासी आरोपी गांव में तीनों लड़कियों को एक खाली कमरे में ले गया और उनका यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद उसने तीनों पीडि़ताओं को किसी को भी घटना की जानकारी देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
आरोपी के खिलाफ आईपीसी और बाल यौन शोषण रोकथाम अधिनियम, 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.