मुंबई के भायंदर से निर्दलीय विधायक गीता जैन ने महानगरपालिका के इंजीनियर को बीच सड़क सबके सामने थप्पड़ मारा. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि बरसात से ठीक पहले भायंदर महानगरपालिका के अधिकारी बिना नोटिस दिए लोगों के घर तोड़ने की कार्रवाई कर रहे हैं.
महिला ने विधायक ने इंजीनियर को जड़ा थप्पड़
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय बीजेपी विधायक गीता जैन मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रहे इंजीनियर को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे हुई. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विधायक मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को डांट रही हैं. इसी दौरान उन्होंने एक शख्स के थप्पड़ जड़ दिया.
#maharashtra #BJPMLAGeetaJain #BJPMLA
Mira Bhayander MLA Geeta Jain Slaps a Municipal Corporation employee in broad day light. pic.twitter.com/fTBdNt5tlc— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 20, 2023
इंजीनियर को थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ वायरल
बताया जा रहा है कि यह थप्पड़ विधायक गीता जैन से इसलिए जड़ा क्योंकि वह अधिकारियों की क्लास लगा रहीं थी तब वह इंजीनियर खड़ा हंस रहा था. बस यही बात विधायक गीता जैन को रास नहीं आई और उन्होंने सबके सामने मौके पर चांटा मार दिया. पीड़ित का कहना है कि वह हंस नहीं रहा था. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.