scorecardresearch
 

उद्धव ठाकरे के खिलाफ मनसे कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, काफिले की कई गाड़ियां तोड़ीं, चूड़ियां और टमाटर फेंके

एक दिन पहले राज ठाकरे के बीड दौरे पर उनके काफिले पर कई सुपारी फेंकी गई थी. इसका आरोप यूबीटी सेना कार्यकर्ताओं पर लगा था. यूबीटी सेना कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे सुपारीबाज के नारे लगाए. मनसे और यूबीटी सेना कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.

Advertisement
X
शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे
शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे

ठाणे में शनिवार शाम को मनसे कार्यकर्ताओं और यूबीटी सेना कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. भगवा सप्ताह कार्यक्रम के लिए उद्धव ठाकरे ठाणे के गडकरी रागायतन हॉल में आए थे. उन्हें यहां आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था. जैसे ही उद्धव ठाकरे हॉल में पहुंचे, मनसे कार्यकर्ता हॉल में घुस आए और उद्धव ठाकरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Advertisement

एक दिन पहले राज ठाकरे के बीड दौरे पर उनके काफिले पर कई सुपारी फेंकी गई थी. इसका आरोप यूबीटी सेना कार्यकर्ताओं पर लगा था. यूबीटी सेना कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे सुपारीबाज के नारे लगाए. मनसे और यूबीटी सेना कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.

शनिवार को जब उद्धव ठाकरे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए ठाणे के गडकरी रागायतन हॉल पहुंचे. यहां मनसे कार्यकर्ता ज्यादातर महिलाएं उद्धव ठाकरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पहुंचीं. उनके पास चूड़ियां, टमाटर आदि थे. सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. 

उद्धव को धमकी, 'अगली बार आपके घर पहुंचेंगे'
ठाणे से मनसे नेता अविनाश जाधव ने कहा, 'कल आप सभी ने देखा कि कैसे कुछ शिवसैनिकों ने मेरे साहब के काफिले के सामने विरोध करने की कोशिश की. हमारे मनसे कार्यकर्ताओं ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. आप सुपारी फेंकते हैं, हमने आप पर नारियल से हमला किया. उद्धव ठाकरे के काफिले की करीब 16 से 17 गाड़ियों को नारियल से तोड़ दिया गया. मैं शिवसैनिकों से कहना चाहता हूं कि आप हमारे नेताओं के बारे में टिप्पणी करें हैं, लेकिन राज ठाकरे के बारे में नहीं. क्योंकि हमने मनसे पार्टी में लोगों को मुरीद बनाया है. इस बार हम गडकरी हॉल पहुंचे, अगली बार हम आपके घर पहुंचेंगे.'

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने सभी से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

मुख्यमंत्री पद के लिए तैयार उद्धव
उधर, उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि वह अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किए जाने के लिए तैयार हैं.  शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस बात का संकेत दिया कि वह अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने के लिए तैयार हैं.

ठाकरे की यह टिप्पणी उस दिन आई है, जब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल और इंडिया ब्लॉक के अन्य प्रतिनिधियों से यहां मुलाकात की. ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य और राज्यसभा सदस्य संजय राउत भी थे.

बैठक के बाद खड़गे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "महाराष्ट्र के किसान और युवा अवसरवादी भाजपा नीत गठबंधन से तंग आ चुके हैं. महाराष्ट्र के 13 करोड़ लोग बदलाव की ओर देख रहे हैं." वहीं राहुल गांधी ने कहा कि ठाकरे के साथ बैठक महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में हुई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement