
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे (Raj Thackeray) की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ने वाली हैं. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हो गया है. ठाणे में हुए एक कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे ने तलवार लहराई थी, इसपर यह केस दर्ज हुआ है. महाराष्ट्र के गृह विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है.
सीएम उद्धव ठाकरे के भाई राज ठाकरे के खिलाफ ठाणे के नौपाड़ा में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है. उनके साथ अविनाश जाधव और रविचंद्र मोरे पर भी केस हुआ है.
बता दें कि राज ठाकरे (Raj Thakrey) ने मंगलवार को ठाणे में आयोजित रैली को संबोधित किया था. यहां पर दिया गया उनका एक बयान भी चर्चा में है. उन्होंने महाराष्ट्र की सरकार से 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की धमकी दी थी.
ठाकरे ने मनसे समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए, तो पार्टी कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर देंगे.
#UPDATE Case registered against MNS chief Raj Thackeray under Arms Act at Naupada Police Station in Thane. Avinash Jadhav and Ravindra More also booked
— ANI (@ANI) April 13, 2022
इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में ही मनसे प्रमुख ने घोषणा की थी कि महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों से सभी लाउडस्पीकरों को हटा देना चाहिए, क्योंकि इससे दूसरों को परेशानी होती है. ठाकरे ने कहा था कि वह किसी भी प्रार्थना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लोगों को अपने-अपने घरों में अपनी आस्था का पालन करना चाहिए और दूसरों को परेशानी नहीं होनी देनी चाहिए.
राज ठाकरे के इस बयान के बाद, मनसे कार्यकर्ता जगह-जगह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ बजा रहे हैं. मुंबई के कुर्ला और घाटकोपर में भी मनसे कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया था.