scorecardresearch
 

बर्थडे पर राज ठाकरे ने काटा ओवैसी की तस्वीर वाला केक, AIMIM ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के जन्मदिन पर मंगलवार को एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर वाला केक काटे जाने के बाद राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया है.

Advertisement
X
ओवैसी की तस्वीर वाला केक काटे जाने पर बवाल
ओवैसी की तस्वीर वाला केक काटे जाने पर बवाल

Advertisement

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के जन्मदिन पर मंगलवार को एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर वाला केक काटे जाने के बाद राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया है. इसके बाद हैदराबाद स्थित इस पार्टी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है.

ओवैसी के विधायक ने की कार्रवाई की मांग
सेंट्रल मुंबई के दादर स्थित राज ठाकरे के आवास ‘कृष्ण कुंज’ में समर्थकों ने नेता का स्वागत किया. वहीं कुछ समर्थक ओवैसी की तस्वीर वाला केक लेकर आए थे, जिसे सबने मिलकर काटा. मामले में एआईएमआईएम विधायक वारिस पठान ने केक काटने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ओवैसी ने दी थी गले पर चाकू रखने की चुनौती
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ओवैसी ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि उनके गले पर चाकू रखे जाने पर भी वह ‘भारत माता की जय ’ नहीं कहेंगे. इसपर राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र आ जाएं, मैं आपके गले पर चाकू रखूंगा.

Advertisement

राज ठाकरे करते रहते हैं ऐसे खुराफात
राज ठाकरे लोगों का ध्यान खींचने के लिए पहले भी ऐसी खुराफात करते रहे हैं. उत्तर भारतीयों को निशाना बनाने के लिए साल 2008 में भी उन्होंने अपने जन्मदिन केक पर भैया लिखवाया था और उसपर चाकू चलाया था. उस दौरान भी मामले ने काफी तूल पकड़ा था.

Advertisement
Advertisement