महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर लगातार मुखर हैं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार भी रहें. रविवार को राज ठाकरे ने कहा कि लाउडस्पीकर धार्मिक नहीं, सामाजिक मुद्दा है.
मनसे प्रमुख ने कहा है कि अगर एक दिन में लाउडस्पीकर से पांच बार अजान होगी तो हम दिन में पांच बार लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. एक पार्टी के रूप में यह करने के लिए तैयार हैं. हम देश में अशांत माहौल नहीं करना चाहते हैं और न ही हमें उसमें कोई दिलचस्पी है.
राज ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को धमकी दे रहा है तो मैं कहना चाहता हूं कि हमने अपने हाथ नहीं बांध रखे हैं. अगर कुछ लोग पथराव कर रहे हैं तो अब उन्हें भी मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. अगर वे लोग हथियार के साथ हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि हम भी ऐसा ही करेंगे.
बता दें कि शनिवार को मनसे के नासिक अध्यक्ष ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने की मांग की थी. पत्र में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने की कार्रवाई शुरू की जाए.