भाजपा से गठबंधन तोड़ने के दो दिन बाद ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में शामिल होने की घोषणा कर दी है.एमएनएस के अशोक मुर्तडक हाल ही में नासिक के नए मेयर चुने गए थे. नए गठबंधन से एमएनएस मेयर पद बचा ले जाएगी.
एमएनएस ने बीजेपी के समर्थन से 2012 में निकाय चुनाव में जीत हासिल की थी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले है ऐसे में भाजपा और उसकी सहयोगी शिवसेना ने साथ रहने का फैसला किया है.
25 सितंबर को अपना चुनावी कैंपेन शुरू करने जा रहे एमएनएस के लिए भाजपा का यह फैसला बड़ा झटका माना जा रहा है. 122 सीटों वाली नासिक नगरपालिका में एमएनएस की 40 सीटें है और भाजपा के 14 सदस्यों के जाने के बाद पार्टी अल्पमत में आ गई थी.