किसान आंदोलन के मसले पर कई विदेशी हस्तियों ने ट्वीट किया, जिसको लेकर देश में सियासत जारी है. अब MNS नेता राज ठाकरे ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट करने से पहले देश में उसके बारे में कोई जानता था क्या? यह महिला कौन है, मुझे नहीं पता. भारत रत्न से सम्मानित लोग उसके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
रिहाना के बहाने सरकार पर तंज
राज ठाकरे ने सेलेब्स के ट्वीट पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सचिन और लता मंगेशकर जैसे भारत रत्न प्राप्त लोगों का इस्तेमाल करना गलत था. उन्हें समर्थन में ट्वीट करने के लिए नहीं कहना चाहिए था. ठाकरे ने कहा कि सरकार को अपने अभियान के लिए अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स का ही उपयोग करना चाहिए. वो इस तरह के काम के लिए सही हैं.
ठाकरे ने पूछा- कौन है रिहाना
MNS नेता ने कहा कि यह (रिहाना) महिला कौन है? मुझे यह भी पता नहीं है कि उसने कभी क्या कहा. लेकिन ये आश्चर्यजनक है कि यहां की सरकार भी उसका जवाब देती है. इससे पहले कि वह ऐसा ट्वीट करती, यहां किसी को उसके बारे में पता था क्या? उसके एक ट्वीट पर हर कोई कुछ न कुछ कह रहा है कि यह हमारे देश का मुद्दा है.
सरकार पर साधा निशाना
राज ठाकरे ने कहा कि किसान आंदोलन पर ट्वीट हमारे आंतरिक मामलों में दखल देने जैसा था, तो डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में पीएम मोदी का नारा 'अगली बार ट्रंप सरकार' वो क्या था? गौरतलब है कि पॉप स्टार रिहाना के किसान आंदोलन पर ट्वीट के बाद भारत के कई कलाकारों और खिलाड़ियों ने ट्वीट कर कहा था कि किसान आंदोलन भारत का आंतरिक मामला है. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, अनिल कुंबले, अजय देवगन, अक्षय कुमार और लता मंगेशकर सरीखी हस्तियों ने भी ट्वीट किया था. जिस पर राज ठाकरे का रिएक्शन आया है.
बता दें कि शनिवार को वाशी टोल प्लाजा पर हुई तोड़फोड़ के मामले में राज ठाकरे को जमानत मिली है. उन्हें इस केस में जमानत दे दी गई है. हालांकि, ठाकरे को मुचलका भरना होगा. अब इस केस की अगली सुनवाई 5 मई को होगी.