पूरा देश आजादी की सालगिरह मनाने में मग्न है. हर कोई एक-दूसरे से खुशियां बांट रहा है. मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में सबसे पहले बीती रात 12 बजे एमएनएस ने तिरंगा फहराया.
हर साल की तरह इस साल भी एमएनएस विधायक राम कदम ने अपने क्षेत्र में रात के 12 बजे तिरंगा फहराया. मुंबई के कई इलाकों से लोग इस क्षेत्र में हाथों में मशाल और तिरंगा लेकर पहुंचे. 'भारत माता की जय' के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. पूरा नजारा यह बयां कर रहा था कि लोगों के अंदर देश के प्रति कितना जोश और जज्बा है.