महाराष्ट्र में जब से शिवसेना ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है, तभी से राजनीतिक समीकरण बदलते हुए नज़र आ रहे हैं. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नए कलेवर के साथ मैदान में है और अब शिवसेना पर ही हमले तेज कर रही है. शुक्रवार को मनसे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर पोस्टर चस्पा किए हैं, जिसमें पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की शुरुआत उनके मोहल्ले से करने को कहा है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से चस्पा किए गए पोस्टर में लिखा है, ‘माननीय मुख्यमंत्री, अगर आप बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए सीरियस हैं, तो सबसे पहले शुरुआत अपने क्षेत्र बांद्रा से ही करें. क्योंकि वह इलाका घुसपैठियों से भरा हुआ है’.
Mumbai: Poster put up by MNS outside Matoshree, residence of Maharashtra CM&Shiv Sena leader Uddhav Thackeray. Poster reads,"Respected CM, if you are serious about action against illegal infiltrators, start by cleaning your Bandra locality first which is filled with infiltrators" pic.twitter.com/fUNHzb2MTM
— ANI (@ANI) February 7, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार राज्य में नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन (NRC) लागू नहीं करेगी. वहीं नागरिकता संशोधन एक्ट के संसद में पेश होने के वक्त भी पार्टी ने सदन से वॉकआउट कर दिया था.
नए अंदाज में आक्रामक हुई मनसे
बीते दिनों अपनी पार्टी के कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे ने पार्टी का नया झंडा लॉन्च किया था. पहले जो झंडा पांच रंगों से भरपूर था, वो अब भगवामय हो गया है. पार्टी का झंडा बदला तो कामकाज का तरीका भी बदल गया. कुछ दिनों में पार्टी ने नागरिकता संशोधन एक्ट का खुलकर समर्थन तो नहीं किया, लेकिन घुसपैठियों के खिलाफ सख्त भाषा का प्रयोग किया है.
राज ठाकरे ने इसी कार्यक्रम के दौरान अपने बेटे अमित ठाकरे को लॉन्च किया और नई पीढ़ी के लिए रास्ता तैयार कर दिया. गौरतलब है कि राज ठाकरे की गिनती उन नेताओं में होती है, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे पहले नरेंद्र मोदी के हक में आवाज़ उठाई थी. लेकिन कार्यकाल के दौरान राज ठाकरे ही नरेंद्र मोदी पर बरसते हुए भी नज़र आए.