महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे को गिरफ्तार करने के बाद रिहा कर दिया गया है. ठाकरे को बुधवार को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वो वाशी टोला नाका जा रहे थे. टोल टैक्स वसूली के मुद्दे पर बातचीत के लिए राज ठाकरे की सीएम पृथ्वी राज चव्हाण से गुरुवार को मुलाकात होगी. गौरतलब है कि मनसे ने पूरे महाराष्ट्र में रास्ता रोको आंदोलन का आह्वान किया था. हालांकि, सरकार की टोल नीतियों के खिलाफ मनसे का आंदोलन अब स्थगित हो गया है.
इससे पहले, बुधवार सुबह से ही मनसे कार्यकर्ता टोल नाकों पर पहुंच गए और नाकों पर सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने मनसे के कई कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया. राज ठाकरे के बयान के बाद से ही नागपुर के पूरे टोल नाकों पर पुलिस का पहरा लग गया था. टोल नाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था, जिस वजह से मनसे के कार्यकर्त्ता टोल नाको पर तोड़फोड़ नहीं कर पाए.
मंगलवार को पुलिस से चेतावानी मिलने के कुछ घंटे बाद ही राज ठाकरे ने पार्टी की ओर से बुधवार को राज्यव्यापी रास्ता रोको अभियान चलाने का ऐलान किया था.
आंदोलन में भाग ना लेने की पुलिस की ताकीद से बेपरवाह ठाकरे ने कहा कि बुधवार सुबह 9 बजे से राजमार्गों पर यातायात रोका जाएगा. इस बीच पुलिस ने भी आंदोलन की वजह से पैदा होने वाली कानून और व्यवस्था की किसी भी समस्या से निपटने के लिए कमर कस ली थी.
हालांकि अपने काम धंधों के लिए घर से निकलने वाले लोगों को राहत देते हुए ठाकरे ने कहा कि शहरों में जीवन प्रभावित नहीं होगा.