महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा पर छिड़े घमासान के बीच MNS प्रमुख राज ठाकरे आज औरंगाबाद में रैली करेंगे. रैली के लिए राज ठाकरे शनिवार सुबह पुणे से रवाना हुए थे. महाराष्ट्र पुलिस ने राज ठाकरे को 16 शर्तों के साथ सभा की अनुमति दी है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि सभा में शामिल होने वाले सभी लोगों को ये सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जाएगी. मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग के बाद से ही राज ठाकरे और उनकी पार्टी उद्धव सरकार पर हमलावर हैं.
औरंगाबाद में राज ठाकरे की रैली को लेकर वार-पटलवार का दौर भी जारी है. राज ठाकरे से रैली से पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज ठाकरे पर तंज कसा है. राउत ने कहा कि जो लोग आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा कर रहे हैं, वो (राज ठाकरे) एक ट्वीट में योगी आदित्यनाथ को गंजा बता चुके हैं. संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे ने योगी के भगवा कपड़ों का भी अपमान किया था.
संजय राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर मनसे चीफ के पहले दिए गए बयानों को देखना चाहिए, जो लोग उन्हें भगवा कपड़े में घूमने वाला गंजा कहते थे, वे अब अयोध्या जा रहे हैं. राउत ने कहा कि हम देखना चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ कैसे उनका स्वागत करते हैं. राउत ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का बाबरी मस्जिद विध्वंस और राम जन्मभूमि आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.
संजय राउत ने योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना
संजय राउत ने योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन्होंने भगवान हनुमान को दलित कहा था, उन्हें हनुमान की पूजा करने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे लोग अब हमें भगवान हनुमान के बारे में सिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
उधर, संजय राउत के बयान पर पलटवार करते हुए मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को याददाश्त से संबंधित कोई समस्या हो गई है. 1992 में वे फोटोग्राफी में मशगूल थे, जबकि राज साहब बालासाहेब के साथ महाराष्ट्र का दौरा कर रहे थे.
बता दें कि दिसंबर 2018 में मुंबई के विक्रोली में पार्टी की सभा में राज ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कई बातें कही थीं. राज ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ पर व्यक्तिगत टिप्पणी भी की थी. राज ठाकरे ने कहा कि वह गंजा व्यक्ति जो भगवा कपड़े में घूमता है... मुझे नहीं पता कि वह किस तरह का सीएम है.
शिवसेना ने अब तक संयम बरता, लेकिन अब मुकाबला: संजय राउत
संजय राउत ने ये भी कहा कि उद्धव ठाकरे ने उनसे उन लोगों से निपटने के लिए कहा था जो राज्य में माहौल में जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में होने के कारण पार्टी ने संयम बरता, लेकिन अब वह मुकाबला करेगी. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ दलों द्वारा धर्म के नाम पर माहौल खराब किया जा रहा है. कुछ असामाजिक संगठनों द्वारा महाराष्ट्र और शिवसेना को बदनाम करने की साजिश है. वे महाराष्ट्र को अस्थिर करना चाहते हैं और राज्य सरकार के सामने बाधा उत्पन्न करना चाहते हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि इनका जवाब देना जरूरी है.
राउत ने ये भी कहा कि जैसे के लिए तैसा जवाब देना हमारे स्वभाव में है, लेकिन हम सत्ता में हैं, इसलिए हमने अब तक कुछ चीजों पर संयम बरता है. लेकिन उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं इसलिए हमें उनसे निपटना होगा. हमें लड़ने के लिए प्रशिक्षित होने की जरूरत नहीं है, न ही हमें लड़ने के लिए किराए पर लोगों की जरूरत है."
ओवैसी ने कहा- संजय राउत अपनी लड़ाई में मुझे न घसीटें
महाराष्ट्र में जारी घमासन के बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस समय खुद को बड़ा हिंदू बताने के लिए नेताओं के बीच होड़ मची हुई है. ओवैसी ने कहा कि ठाकरे परिवार के विवाद में बेवजह उनका नाम लाया जा रहा है. संजय राउत मुझे अपनी लड़ाई में न घसीटें. राज ठाकरे को भड़काने के लिए 'हिंदू ओवैसी' नहीं बताना चाहिए.
ये भी पढ़ें