औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर के खुलताबाद में है और फिलहाल औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र की राजनीति का केंद्र बिंदु बना हुआ है. औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग महाराष्ट्र में कई नेताओं द्वारा की जा रही थी. तो वहीं अब इसमें महाराष्ट्र में निर्माण सेना भी कूद पड़ी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की बजाया उसे वही रहने दिया जाए और सजाया ना जाए.
राज ठाकरे ने औरंगजेब की कब्र को लेकर क्या कहा?
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुड़ी पाड़वा की रैली में कहा, 'औरंगजेब की कब्र को हटाने की बजाय उसे वही रहने दिया जाए और सजाया ना जाए. वहां एक बोर्ड लगाया जाए जिसपर लिखा हो कि यह हमें खत्म करने आया था और हमने इसे यहां गाड़ दिया. जिससे कि लोगों को मराठों की ताकत का पता चले.'
राज ठाकरे की मांगों को पत्र में लिखकर मनसे के छत्रपति संभाजी नगर के जिला अध्यक्ष सुमित खांबेकर ने छत्रपति संभाजी नगर के जिलाधिकारी को पत्र सौंपा और इसको लेकर मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और जिलाधिकारी में बैठक भी हुई.
अब देखना यह होगा आने वाले दिनों में औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति और कितना गर्माती है. लेकिन फिलहाल तो औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र का राजनीतिक माहौल शांत होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: 'व्हाट्सएप पर नहीं पढ़ें इतिहास', औरंगजेब की कब्र पर विवाद के बीच बोले राज ठाकरे
राज ठाकरे हमेशा से अपना एक अलग नजरिया और बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. औरंगजेब की कब्र को लेकर भी उन्होंने ऐसा ही कुछ कहा. अब देखना यह होगा कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को दरकिनार कर क्या जैसा राज ठाकरे ने कहा वह होता है या नहीं.