scorecardresearch
 

Whatsapp Chat: पूनम पांडे की जगह बिग बॉस में एंट्री के लिए मॉडल ने लगाया DIG पर रेप का आरोप?

मुंबई पुलिस के डीआईजी सुनील पारस्कर के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल खुद विवादों में घिर गई है. मॉडल के पूर्व वकील रिजवान सिद्दीकी ने दावा किया है कि उसने पब्लिसिटी हासिल करने के लिए ऐसा किया था क्योंकि वह टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में जाना चाहती थी.

Advertisement
X
Sunil Paraskar
Sunil Paraskar

मुंबई पुलिस के डीआईजी सुनील पारस्कर के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल खुद विवादों में घिर गई है. मॉडल के पूर्व वकील रिजवान सिद्दीकी ने दावा किया है कि उसने पब्लिसिटी हासिल करने के लिए ऐसा किया था क्योंकि वह टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में जाना चाहती थी.

Advertisement

वकील रिजवान सिद्दीकी ने ही मॉडल की ओर से पारस्‍कर को पिछले महीने नोटिस भेजा था. रिजवान ने पुलिस अफसर को भेजे नोटिस में बड़े खुलासे किए हैं.

इस नोटिस की कॉपी और वकील और मॉडल के बीच हुई Whatsapp चैट के ब्यौरे 'आज तक' के पास हैं. इसमें वकील ने मॉडल के नाम का भी जिक्र किया है. नोटिस में कहा गया है कि पारस्‍कर साल भर से ज्‍यादा समय से उनकी मुवक्किल के करीब आने की कोशिश कर रहे थे.

मॉडल और वकील के बीच कथित Whatsapp चैट:
23 जून 2014, 8:52 AM:
'मुझे हाल ही में पता चला है कि सुनील पारस्कर का मॉडल पूनम पांडे के साथ अफेयर चल रहा है और पारस्कर ने हाल ही में उसकी पब्लिसिटी हासिल करने में मदद की. पारस्कर ने एक केस के तहत पूनम को पुलिस थाने बुलाया और महज वॉर्निंग देकर छोड़ दिया. तुम पारस्कर के खिलाफ मेरी एक शिकायत का नोटिस बनाओ जिसकी एक कॉपी हम पुलिस कमिश्नर को देंगे. मीडिया को कमिश्नर ऑफिस के बाहर खड़ा रखेंगे और दूसरी कॉपी मीडिया को देंगे. ये सबकुछ रमादान (रमजान) से पहले चाहिए. तुम जानते हो कि राकेश मारिया (मुंबई पुलिस कमिश्नर) एंटी मुस्लिम है इसलिए हमें मीडिया को रेगुलरली अपडेट भी करना पड़ेगा ताकि वो हमारे केस में कुछ गड़बड़ न कर सके.'

Advertisement

24 जून 2014, 8:54 AM:
'मैं ईमेल के प्रिंट आउट लेकर राकेश मारिया से अगले हफ्ते मुलाकात करूंगी. इसके बाद वो इस मामले में और पूनम पांडे के बारे में जांच शुरू कर देंगे. और ये खबर मीडिया में आ जाएगी. तब तक तुम सुनील पारस्कर को नोटिस भिजवा दो.'

30 जून 2014, 10:15 AM:
'हमें नोटिस की एक कॉपी कमिश्नर, एक कॉपी सुनील पारस्कर और एक मीडिया को देनी होगी इसलिए accordingly ये नोटिस बनाना.'

2 जुलाई 2014, 8:24 AM:
'मैं इसे एक बहु चर्चित केस केस बनाना चाहती हूं.'

2 जुलाई 2014, 8:27 AM:
'मैं मीडिया से बात नहीं करूंगी. मीडिया से बात तुम करोगे. ज्यादा से ज्यादा मैं मीडिया को फोन पर छोटा सा इंटरव्यू दे दूंगी. मेरी अंग्रेजी चैनल्स समेत कई चैनल्स के सीनियर हेड से बात हो चुकी है. हमे सिर्फ एक मजबूत नोटिस तैयार करनी है और मुंबई कमिशनर को भेजनी है. मुझे बताओ हम कब अपॉइंटमेंट भेज सकते हैं.'

10 जुलाई 2014, 7:40 AM:
'बिग बॉस की कास्टिंग शुरू हो गई है. या तो वो (पूनम पांडे) जाएगी या मैं. हम दोनों का एक साथ सेलेक्शन नहीं हो सकता क्योंकि हम एक ही कैटेगरी में हैं. पिछले दो साल से हम दोनों लास्ट मिनट में ड्रॉप किेए जा रहे है. अब देखो इस साल क्या होता है?'

Advertisement

15 जुलाई 2014, 10.14 AM:
'जब भी तुम फ्री हो जाओ मुझे फोन करना. मुझे जल्द से जल्द ये न्यूज़ पुश करनी है.'

वकील ने अपने पहले नोटिस में लगाए थे ये आरोप
नोटिस के मुताबिक यह मॉडल एक बार कांदिवली स्थित पारस्‍कर के दफ्तर गई थी जब वो एडिशनल पुलिस कमिश्‍नर थे. मॉडल अपनी फरियाद लेकर पारस्‍कर के पास गई थी कि कुछ अज्ञात लोग मॉडल के नाम और तस्‍वीरों का इस्‍तेमाल कर इंटरनेट पर गैरकानूनी तरीके से एस्‍कॉर्ट सर्विस चला रहे हैं.

वकील के मुताबिक मॉडल की शिकायत पर तत्‍काल कोई कार्रवाई या शुरुआती जांच के बिना पारस्‍कर ने शिकायतकर्ता और उसकी बहन पर झूठी फरियाद का आरोप लगाते हुए उनके मुवक्किल पर ही इस एस्‍कॉर्ट सेवा में शामिल होने का दोष मढ़ दिया.

पारस्कर पर लगाया था धौंस देने का आरोप
नोटिस के मुताबिक मॉडल का दावा है कि पारस्‍कर ने अपने पद की धौंस दिखाते हुए कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसे हवालात में बंद कर देंगे. मॉडल ने इसकी परवाह किए बगैर पुलिस अफसर को मेल कर उसकी धमकी को रिकॉर्ड पर ले लिया था. इसके बाद पुलिस अफसर ने इस मामले पर पूरी तरह चुप्‍पी साध ली क्‍योंकि उसे पता था कि सच सामने आ जाएगा.

Advertisement

वकील का कहना था कि इस घटना के बाद उनकी मुवक्किल (मॉडल) ने बिना पुलिस की मदद से अपने खर्चे पर उस सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ किया और इसमें शामिल लोगों को पकड़ा. इसके बाद पुलिस की ड्यूटी थी कि वो आरोपियों को गिरफ्तार करे और गिरोह में शामिल लड़कियों में से एक को पकड़े.

क्या पारस्कर को फंसाया गया?
इसके बाद मॉडल ने पारस्‍कर को कई मैसेज भेजे जिसमें उसने अनुरोध किया कि यह खबर किसी भी तरह मीडिया में लीक न हो ताकि मॉडल की इमेज को कोई नुकसान न हो. लेकिन इसके बावजूद पारस्‍कर ने यह खबर मीडिया को लीक कर दी. यहां तक कि पारस्‍कर बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले को जगजाहिर करना चाहते थे.

नोटिस के मुताबिक पारस्‍कर अपनी पब्लिसिटी के लिए इस मॉडल के नाम और इमेज का दुरुपयोग करने कोशिश में थे. दावा है कि मॉडल के इन आरोपों के पक्ष में उसके पास पर्याप्‍त सबूत हैं.

नोटिस में सिद्दीकी ने दावा किया था कि उनकी मुवक्किल ने 8 जनवरी 2014 को शाम 4 बजे तत्‍कालीन पुलिस कमिश्‍नर सत्‍यपाल सिंह से मिलकर पारस्‍कर के खिलाफ शिकायत करने का फैसला किया था. जब इसकी भनक पारस्‍कर को लगी तो उन्‍होंने मॉडल और उसकी बहन को अपने दफ्तर में बुलाया और दोनों के सामने गिड़गिड़ाते हुए अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश की. वहीं, मॉडल ने पारस्‍कर से कहा कि वो पूनम पांडेय के कहने पर जान-बूझकर उसका नाम और इमेज खराब कर रहे हैं. पारस्‍कर ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अपने बेटे तक की कसम खाई थी.

Advertisement

पारस्‍कर पर आरोप है कि उन्‍होंने मॉडल से करीबी बढ़ाने की कोशिश की और उन्‍होंने कई मेल और मैसेज भेजे. पारस्‍कर ने मॉडल को कॉफी शॉप और अन्‍य दूसरी जगह पर मिलने के भी बुलाया. वकील का दावा है कि इस बारे में उनकी मुवक्किल के पास पर्याप्‍त सबूत हैं.

Advertisement
Advertisement