नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस और कांग्रेस नीत सरकार को जमकर लताड़ा है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता पहले तो गलती हैं, फिर उस गलती को स्वीकार कर सुधारने की कोशिश नहीं करते, उसी को समझने में फिर कई साल लगा देते हैं और अंत में वे एक नई योजना बनाकर पेश हो जाते हैं.
नरेंद्र मोदी शनिवार को मुंबई में पहले इंडिया इंटरनेशनल बुलियन समिट को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठी सरकार यह बिलकुल भी नहीं जानती कि लोग आखिर चाहते क्या हैं.
मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले जब रुपये की कीमत गिर रही थी, तो बताया गया कि आयात में कुछ समस्या है. इस समस्या को सुलझाने के लिए उन्होंने रात को पेट्रोल पंप बंद करने का सुझाव दे डाला. मुझे कोई समझाए कि रात को पेट्रोल पंप बंद करने से आयात-निर्यात की समस्या से कैसे निपटा जा सकता है.'
सोने के संदर्भ में मोदी ने कहा कि भारत के लोग सोने से बहुत जुड़े हुए हैं. लोग अपने पास सोना रखने में गर्व महसूस करते हैं. लेकिन सरकार ने गोल्ड कंट्रोल एक्ट लागू कर दिया. इस एक्ट ने सोने की तस्करी को बढ़ावा दिया. सरकार को सोने पर कोई भी फैसला यह ध्यान में रखकर फैसला लेना चाहिए था कि कहीं लोग गोल्ड से दूर तो नहीं हो जाएंगे.
मोदी ने ऐसोसिएशन के सदस्यों से कहा, 'आप लोगों ने मुझे यहां ऐसे विषय पर बोलने के लिए बुलाया है, जिसके साथ मेरा कोई नाता नहीं है. न तो एक उपभोक्ता के तौर पर और न ही किसी अन्य तरीके से मेरा गोल्ड के साथ कोई संबंध है.