मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की मौत का असली कारण अभी भी पता नहीं चल सका है. होटल के कमरे में सांसद डेलकर ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं आज उनके बेटे ने दादरा और नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पीएम मोदी को पत्र लिखकर परिवार को न्याय दिलाने की मांग भी की है.
दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या के लिए बेटे अभिनव मोहन डेलकर ने हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखते हुए प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को पद से हटाने की मांग भी की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरे परिवार को न्याय दिलाया जाए. इस पत्र में अभिनव ने सीधे तौर पर लिखा है कि प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के पूर्वाग्रह की वजह से पिता मोहन डेलकर ने आत्महत्या की है.
मुंबई पुलिस पर भरोसा
साथ ही अभिनव ने लिखा है कि 'मेरे पिता की आत्महत्या की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. जिस पर मुझे पूरा भरोसा है. आप राष्ट्रपति के बाद देश में सर्वोच्च स्थान पर हैं, इसलिए इस मामले की गंभीरता से और निष्पक्ष जांच हो, इसके लिए आपके सामने एक पुत्र और सांसद मोहन डेलकर को चाहने वाले लोगों की आपसे ये अपेक्षा है.
ये है घटना
दादरा और नगर हवेली के सांसद डेलकर का शव सोमवार को दक्षिणी मुंबई के एक होटल में छत के पंखे से लटका मिला था. यहां से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक सरकारी जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया और इसके बाद शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया.
बता दें कि डेलकर दादरा और नगर हवेली से सातवीं बार सांसद चुने गए थे. वह सातवीं बार 2019 में निर्वाचित हुए थे. डेलकर को 1989, 1991 और 1996 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार और 1998 में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में कामयाबी मिली थी. वह दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए और 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार तो बने लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.