scorecardresearch
 

Thane News: सेल्फी लेने के बहाने 3 नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सेल्फी लेने के बहाने तीन नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने 37 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सेल्फी लेने के बहाने तीन नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने 37 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. यह घटना शुक्रवार को उल्हासनगर टाउनशिप के ओटी सेक्शन इलाके में हुई जब स्कूल जाने के लिए लड़कियां ऑटो-रिक्शा का इंतजार कर रहीं थीं. लड़कियों में से एक की उम्र 8 वर्ष और दो अन्य 10 वर्षीय हैं.

Advertisement

विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर (क्राइम) विक्रम गौड़ ने बताया कि उसी इलाके का रहने वाला आरोपी सेल्फी लेने के बहाने नाबालिगों के पास पहुंचा. डरी हुई लड़कियां उनमें से एक लड़की के घर भाग गईं और अपना स्कूल बैग वहीं छोड़ दिया.

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर लड़कियों के घर में घुसकर तीनों नाबालिगों को गलत तरीके से छुआ और फिर से उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. लड़कियों के शोर मचाने पर कुछ पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ लिया.

पीड़ितों की शिकायत के आधार पर, आरोपी को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

एफआईआर में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम लगाने का कारण नहीं बताया गया है. मामले की जांच के तहत, पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और गवाहों के बयानों सहित अन्य सबूत एकत्र कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement