देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) की तरफ से मॉनसून को लेकर अपडेट जारी किया गया है, जिससे महाराष्ट्र के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है. आईएमडी की मानें तो मुंबई समेत महाराष्ट्र में 10 जून तक मॉनसून दस्तक दे सकता है.
बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल में अपने निर्धारित समय से पहले ही 30 मई को पहुंच गया था. वहीं, अब तक मॉनसून केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में पहुंच चुका है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि जल्द ही मॉनसून अन्य राज्यों में पहुंचने की संभावना है.
मुंबई का मौसम
मुंबई में जल्द ही प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जून से 10 जून के बीच मुंबई में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, मौजूदा सप्ताह मुंबई के लिए काफी अच्छा होने वाला है क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आने से पहले इस सप्ताह के दौरान ज्यादा प्री-मानसून बारिश होने की संभावना है, जो मुबंई के मौसम को ठंडा और नम बनाए रखेगी.
केरल के बाद कर्नाटक-आंध्र प्रदेश में भी मॉनसून की दस्तक, जानें दिल्ली-यूपी में कब होगी एंट्री
इसके अलावा अरब सागर के ऊपर हल्की पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से अगले 3-4 दिनों तक मुंबई में बादल छाए रहने और मध्यम समुद्री हवा चलने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन हल्की बारिश हो सकती है.
तेजी से आगे बढ़ रहा Monsoon! गुजरात में 15 जून को होगी मॉनसून की एंट्री, मौसम विभाग ने दिया अपडेट
वहीं, इस सप्ताह के मध्य तक मुंबई में हल्की बारिश की संभावना है. 07 जून को अरब सागर में कोंकण तट पर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के आसार हैं, जिससे मुंबई में 07 से 10 जून के बीच सामान्य प्री-मानसून बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते मुंबई का अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 
मुंबई के इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, प्री-मॉनसून बारिश खासतौर पर पश्चिमी घाट के ऊपर गोवा-कोंकण तट तक ही सीमित रहेगी. ज्यादा से ज्यादा बारिश मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों तक फैल सकती है. लेकिन, यह बारिश महाराष्ट्र के अंदरूनी हिस्सों में गहराई तक नहीं जाएगी, जिससे मानसून इन क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पाएगा. इसके बावजूद गोवा, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अलीबाग, मुंबई, ठाणे और दहानू जैसे तटीय शहरों में मध्यम बारिश होगी और जल्द से जल्द मॉनसूनी बारिश शुरू हो सकती है.
किस राज्य में कब पहुंचेगा मॉनसून?
मौसम विभाग के मुताबिक, जून के अंत तक दिल्ली में मॉनसून आ सकता है. वहीं, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और गुजरात के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगमन की सामान्य तारीख 10 से 15 जून के बीच है. देश में इस साल समय से पहले ही मॉनसून की एंट्री हो गई है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अन्य राज्यों में भी मॉनसून अपने तय समय से पहले पहुंच सकता है.