मुंबई से सटे डोम्बिवली में महिला ने अपने पति के गुस्से से बचने के लिए पांच दिन की बच्ची को मार डाला. घटना 12 मार्च की है जब सुजाता ने अपनी नवजात को अस्पताल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना 12 मार्च की है जब सुजाता ने पति के डर से अपनी नवजात बच्ची को मार डाला. उसने बताया कि पहली बेटी होने पर उसका
पति बहुत नाराज था. शराब के नशे में उसे अक्सर पीटता था. जब दूसरी बच्ची हुई तो उसने पति के गुस्से से बचने के लिए ममता काे अस्पताल से नीचे फेंक दिया.
रामनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुनील शिवरकर ने कहा, 'मामले में 14 लोगों के बयान दर्ज किए गए. सुजाता और उसकी सास का
लाइ डिटेक्शन टेस्ट कराया गया. कड़ी पूछताछ के दौरान सुजाता ने गुनाह कबूल कर लिया.' कोर्ट में पेशी के बाद सुजाता को गिरफ्तार
कर लिया गया.