scorecardresearch
 

कांग्रेस, सपा ने औरंगाबाद का नाम बदलने का विरोध किया तो भाजपा बोली- क्या शिवसेना का भगवा अब हरा हो गया है

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, तीनों ही शिवसेना के फैसले का विरोध कर रही है.

Advertisement
X
शिवसेना कह रही है कि वो औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने जा रही है.
शिवसेना कह रही है कि वो औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने जा रही है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिवसेना ने कहा है कि वह अपने फैसले से पीछे हटने वाली नहीं
  • 'क्या अपने सहयोगियों के विरोध के बाद पीछे हट जाएगी शिवसेना'

जब से शिवसेना ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने की बात कही है, तब से ही राज्य में राजनीतिक बयानों की बाढ़ सी आ गई. शिवसेना ने अपने पार्टी मुखपत्र सामना से भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष का आचरण राज्य के लिए चिंता का विषय है. उसे ये सिखाने की जरूरत है कि जिम्मेदारी को कैसे निभाया जाता है, इसके बाद भाजपा ने औरंगाबाद का नाम बदलने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ठाकरे पर हमला बोला है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि क्या मुख्यमंत्री अपने हिन्दुत्ववादी रवैये पर टिके रहेंगे, चूंकि कई जगहों से उनका विरोध शुरू हो चुका है. सोमैया ने पूछा है कि क्या उद्धव ठाकरे बाला साहब ठाकरे के शब्दों पर टिके रहेंगे या अपनी सहयोगी पार्टियों के दबाव में पीछे हट जाएंगे. किरीट सोमैया ने ट्विटर पर अपनी एक विडियो शेयर करते हुए कहा है. 'कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी भी कह रही है कि 'औरंगजेब'..... औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर नहीं होने देंगे. अब उद्धव ठाकरे जी को तय करना है कि उनकी पार्टी हिन्दू ह्रदय सम्राट को मानती है या शिवसेना का भगवा अब हरा हो गया है.' आप इस ट्वीट और वीडियो को यहां भी देख सकते हैं-

बीते दिनों रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और भाजपा के सहयोगी रामदास अठावले ने बयान दिया कि उनकी पार्टी औरंगाबाद के नाम बदलने के फैसले के खिलाफ है, इसके बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी शिवसेना के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि ये केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए ये किया जा रहा है.

Advertisement

इस बीच शिवसेना ने कहा है कि इस मसले पर गठबंधन में कोई दरार नहीं है, जो भी मामला होगा उसे बातचीत से निपटा लिया जाएगा. हालांकि कांग्रेस महाराष्ट्र के नेता बाला साहेब थोराट शिवसेना के फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे, उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर कहा है कि ये मुद्दा गठबन्धन के कॉमन लक्ष्य में शामिल नहीं था. वे इस तरह के कदम का विरोध करेंगे.

Advertisement
Advertisement