देश में पड़ रही भीषण गर्मी ने महाराष्ट्र को भी अपनी चपेट में ले लिया है और आर वहां भी आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही है. मुंबई से सटे ठाणे में एक चलती गाड़ी में आग लग गई जिसके बाद 11 लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे में एक एमयूवी गाड़ी में आग लगने के बाद पांच बच्चों सहित ग्यारह लोगों को बचाया गया. उन्हें आग की वजह से किसी तरह की चोट नहीं आई है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक जिस एमयूवी में आग लगी थी वो मुंबई से नासिक की ओर जा रही थी. गाड़ी के चालक ने गुरुवार रात करीब 11.45 बजे वाहन में आग की लपटों को उठता हुआ देखा. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद ड्राइवर ने फौरन ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी और लोगों को बाहर निकलने को कहा.
उन्होंने कहा, सभी लोग, पांच बच्चे और चार महिलाएं, एमयूवी से बाहर निकल गए जिसके बाद गाड़ी में भीषण आग लग गई. ठाणे के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा, 'वाहन उस समय शहर में विवियाना मॉल के सामने ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर था.' स्थानीय दमकलकर्मी और नागरिक बचाव दल मौके पर पहुंचे और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि आग की वजह से गाड़ी जलकर खाक हो गई.