जमानत पर बाहर आईं सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा आज सुबह विस्तारा की फ्लाइट से 11:55 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राणा दंपत्ति आज गृह मंत्रालय जा सकते हैं. दोनों वहां हिरासत में बदसलूकी की शिकायत कर सकते हैं. दंपत्ति से कल बीजेपी नेता राम कदम ने मुलाकात की. उधर, दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार दोबारा कोर्ट जा सकती है. पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नवनीत और रवि राणा के खिलाफ कोर्ट की अवमानना याचिका दायर की जा सकती है. कोर्ट ने राणा दंपत्ति को हनुमान चालीसा विवाद पर मीडिया से बात न करने की शर्त पर जमानत दी थी. लेकिन रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवनीत राणा ने मीडिया से बात की थी.
बेल के लिए थी ये शर्त
- राणा दंपति मामले से जुड़ी कोई भी बात मीडिया के सामने आकर नहीं कह सकते.
- जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है वैसा कोई काम वह फिर से नहीं कर सकते हैं.
- राणा दंपति को जांच में सहयोग करना होगा.
- बेल के लिए 50-50 हजार का बॉन्ड भरना होगा.
- सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर सकते.
- अगर इंवेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) पूछताछ के लिए बुलाता है तो जाना होगा, IO इसके लिए 24 घंटे पहले नोटिस देगा