scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: सांसद नवनीत राणा को जेल में नहीं मिल रहा उचित इलाज, वकील का दावा

नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा अभी जेल में बंद हैं. नवनीत राणा और उनके पति ने उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था.

Advertisement
X
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वकील का दावा- स्पोंडिलोसिस से जूझ रहीं नवनीत राणा
  • वकील ने कहा- राणा का सीटी स्कैन कराना जरूरी

अमरावती से सांसद नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने दावा किया है कि उनकी मुवक्किल को जेल में उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. रिजवान मर्चेंट ने बाइकुला जेल के सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि नवनीत राणा स्पोंडिलोसिस (Spondylosis) से जूझ रही हैं, उन्हें सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. 

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, लंबे वक्त तक नवनीत राणा को फर्श पर बैठने और सोने के लिए मजबूर किया गया. ऐसे में स्पोंडिलोसिस की वजह से उनका दर्द बढ़ गया है. सीटी स्कैन के बिना आगे का इलाज नहीं किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस लेटर में ADG महाराष्ट्र जेल और लोकसभा स्पीकर को भी मार्क किया गया है. 

वकील रिजवान मर्चेंट ने आरोप लगाया है कि मेडिकल चेकअप के बाद नवनीत राणा को सीटी स्कैन की सलाह दी गई थी, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. उन्होंने लिखा, जे जे हॉस्पिटल ने लिखित में दिया था कि स्पोंडिलोसिस की जांच के लिए सीटी स्कैन कराना जरूरी है. वकील ने कहा, जेल प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं कराया गया. 

रिजवान मर्चेंट ने कहा, अगर उनकी मुवक्किल नवनीत राणा को कुछ होता है, तो उनके स्वास्थ्य के लिए आप (प्रशासन) जिम्मेदार होगा. हमारे क्लाइंट का सीटी स्कैन कराने के लिए आपके दफ्तर से कई बार अपील की गई. लेकिन दुर्भावना की वजह से अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने कहा, इस शिकायत की कॉपी एडीजी पुलिस और लोकसभा स्पीकर को भेजी गई है. 

Advertisement

जेल में हैं नवनीत राणा

नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा अभी जेल में बंद हैं. नवनीत राणा और उनके पति ने उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. 

 

Advertisement
Advertisement