scorecardresearch
 

IAS अधिकारी के फ्लैट पर छापा, 2 लाख ब्लू फिल्म की CDs मिलीं

आईएएस अधिकारियों के घरों पर छापे और वहां से अकूत पैसा मिलने की खबरें तो बहुत आई हैं लेकिन मुंबई के एक आईएएस अधिकारी के फ्लैट पर छापा पड़ा तो बरामद हुईं 2 लाख ब्लू फिल्म की सीडी.

Advertisement
X

आईएएस अधिकारियों के घरों पर छापे और वहां से अकूत पैसा मिलने की खबरें तो बहुत आई हैं लेकिन मुंबई के एक आईएएस अधिकारी के फ्लैट पर छापा पड़ा तो 2 लाख ब्लू फिल्म की सीडी बरामद हुईं.

Advertisement

मुंबई के ओशिवारा इलाके में स्थित मीरा टावर के 15वें फ्लोर के सी विंग में पुलिस ने छापा मारा. ये फ्लैट आईएएस अधिकारी ओपी गुप्ता के नाम पर है. गुप्ता BEST में एमडी हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने इस फ्लैट से एक साउथ इंडियन महिला को भी हिरासत में लिया है.

आईएएस अधिकारी ने इस छापे के बाद सफाई देते हुए कहा, '6 साल से उस फ्लैट में मिस्टर मुखर्जी अपने परिवार के साथ रेंट पर रहते हैं. परिवार के खिलाफ पिछले 6 साल से कोई शिकायत नहीं आई. जो भी हुआ है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्हें वहां से जल्द से जल्द हटाया जाएगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement