आईएएस अधिकारियों के घरों पर छापे और वहां से अकूत पैसा मिलने की खबरें तो बहुत आई हैं लेकिन मुंबई के एक आईएएस अधिकारी के फ्लैट पर छापा पड़ा तो 2 लाख ब्लू फिल्म की सीडी बरामद हुईं.
मुंबई के ओशिवारा इलाके में स्थित मीरा टावर के 15वें फ्लोर के सी विंग में पुलिस ने छापा मारा. ये फ्लैट आईएएस अधिकारी ओपी गुप्ता के नाम पर है. गुप्ता BEST में एमडी हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने इस फ्लैट से एक साउथ इंडियन महिला को भी हिरासत में लिया है.
आईएएस अधिकारी ने इस छापे के बाद सफाई देते हुए कहा, '6 साल से उस फ्लैट में मिस्टर मुखर्जी अपने परिवार के साथ रेंट पर रहते हैं. परिवार के खिलाफ पिछले 6 साल से कोई शिकायत नहीं आई. जो भी हुआ है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्हें वहां से जल्द से जल्द हटाया जाएगा.'