मुंबई में गुरुवार की सुबह ठाणे जिले में ट्रेन से लटका एक मजदूर सिग्नल के खंभे की चपेट में आ गया. इससे 18 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक चलती लोकल ट्रेन से गिर गया. युवक कलवा के भास्कर नगर का निवासी बताया जा रहा है. उसका नाम दानिश हुसैन खान है, जो मुंबई लोकल के मोटर कोच के दरवाजे पर तीन अन्य लोगों के साथ लटका हुआ था. ट्रेन चलने के दौरान वह एक खंभे से टकराकर नीचे गिर गया.
इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक के परिजन ने कहा कि उसे काफी चोट आई है, उसका इलाज कराया जा रहा है. बता दें कि मुंबई में लोगों के लिए यात्रा करने के लिए मुंबई लोकल लाइफलाइन मानी जाती है. ऐसे में प्रतिदिन लाखों लोग लोकल ट्रेन में यात्रा करते हैं.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: Railway News: तमिलनाडु में बफर एंड को तोड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया ट्रेन का डिब्बा, शंटर ने कूद कर बचाई जान
मुंबई लोकल ट्रेन में हर रोज भारी भीड़ रहती है. ऑफिस आवर्स में सबसे ज्यादा लोग लोकल ट्रेन से यात्रा करते हैं. लोगों को लोकल ट्रेन में चढ़ने के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. ऐसे में यात्रा करने के लिए लोग ट्रेन के दरवाजे पर भी लटक जाते हैं. ऐसी हालत में कई बार हादसे हो जाते हैं.