scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम Reel बना रही थी 27 साल की इन्फ्लुएंसर, वाटरफॉल पर 300 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत

मुंबई (Mumbai) की रहने वाली 27 साल की लड़की अपने दोस्तों के साथ कुंभे वॉटरफॉल पर पहुंची थी. इस दौरान वह इंस्टाग्राम रील (instagram reel) बनाने लगी. उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई. 27 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थी.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार. (File)
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार. (File)

सोशल मीडिया (Social Media) पर रील (Reels) बनाने को लेकर आज के युवाओं में दीवानगी इस कदर है कि वे खतरे भी उठाने से बाज नहीं आते. कई बार रील या वीडियो बनाते समय हादसे भी हो जाते हैं. मुंबई में ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें 27 साल की एक इन्फ्लुएंसर (Instagram influencer) की जान चली गई. लड़की रील बना रही थी, उसी दौरान हादसा हो गया. 

जानकारी के अनुसार, यह घटना मानगांव तालुका के कुंभे वाटरफॉल की है. यहां अन्वी कामदार नाम की लड़की मुंबई से रील बनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ पहुंची थी. कुंभे वॉटरफॉल एक नैचुरल प्लेस है, जहां काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने भी पहुंचते हैं. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और सोशल मीडिया पर मशहूर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार (Instagram influencer Anvi Kamdar) के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

यह भी पढ़ें: पुणे: सोशल मीडिया रील बनाने वाली 2 गैंग में विवाद के बाद युवक की हत्या, बॉम्बे HC ने आरोपी को दी जमानत

मुंबई में Reel बना रही थी 27 साल की इन्फ्लुएंसर, 300 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत

अन्वी कुंभे झरने पर पहुंचकर रील बनाने लगी. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इससे अन्वी की दर्दनाक मौत हो गई. अन्वी के साथ पहुंचे उसके दोस्तों ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मानगांव व कोलाड क्षेत्र से कई बचाव दल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

Advertisement

मुंबई में Reel बना रही थी 27 साल की इन्फ्लुएंसर, 300 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत

कुंभे झरने पर पहुंचने के बाद रेस्क्यू शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद टीमों ने अन्वी के शव को गहरी खाई से बाहर निकाला. अधिकारियों ने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि प्रकृति का आनंद लें, लेकिन रील बनाने के नाम पर अपने जीवन से खिलवाड़ न करें. पुलिस निरीक्षक मनगांव निवृत्ति बोराडे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

मुंबई में Reel बना रही थी 27 साल की इन्फ्लुएंसर, 300 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत

दरअसल, 27 साल की अन्वी अपने पेज पर ट्रैवल से जुड़ी फोटो-रील शेयर करती थीं. मानगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि अन्वी मुंबई के मुलुंड की रहने वाली थीं. वे बारिश में अपने दोस्तों के साथ वाटरफॉल पर पहुंची थीं. आसपास खूबसूरत नजारे को वीडियो में कैद करने के दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वो गहरी खाई में जा गिरीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement