scorecardresearch
 

मुंबई तट के पास जहाज में लगी आग में तीन क्रू मेंबर्स के शव मिले, एक गंभीर

शनिवार सुबह ग्रेटशिप रोहिणी में उस समय विस्फोट हुआ जब वह ONGC के बॉम्बे हाई एनक्यू प्लेटफॉर्म के करीब पहुंचा था. घटना के समय जहाज में 18 क्रू मेंबर सवार थे. 

Advertisement
X
आग पर काबू पा लिया गया है
आग पर काबू पा लिया गया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑफशोर सप्लाई जहाज में लगी थी आग
  • घटना के वक्त जहाज में 18 क्रू मेंबर थे

मुंबई तट से 170 किलोमीटर दूर अरब सागर में शनिवार को एक ऑफशोर सप्लाई जहाज में आग लग गई थी. ग्रेटशिप रोहिणी नाम के इस जहाज पर मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक क्रू मेंबर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम 4 बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया. घटना के समय जहाज में 18 क्रू मेंबर सवार थे. 

Advertisement

शनिवार को गुरबीर सिंग, (टेक्निकल ऑफिसर) को हेलिकॉप्टर में एयरलिफ्ट किया गया था. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में रविवार को भारतीय तटरक्षक (ICGS) 11 अधिकारी और रोहिणी के 8 स्टाफ सुबह 8 बजे जहाज पर चढ़े. इस दौरान तीन चालक दल के सदस्यों के शव मिले जो लापता थे. मृतकों की पहचान अनित एंथोनी, अक्षय निकम और रंजीत सावंत के रूप में हुई है. 

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह ग्रेटशिप रोहिणी में उस समय विस्फोट हुआ जब वह ONGC के बॉम्बे हाई एनक्यू प्लेटफॉर्म के करीब पहुंचा था. समुद्र में तेल क्षेत्र के पास मौजूद ‘एमवी अल्बाट्रोस-5’ पोत प्रभावित पोत को ‘मुंबई हाई’ से खींचकर दूर ले गया. इसके बाद भारतीय तटरक्षक ने अपने अपतटीय गश्ती पोत ‘समर्थ’ को आग बुझाने के काम में लगा दिया था. 

Advertisement
Advertisement