मुंबई के भांडुप में चार साल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने पर 58 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
भांडुप पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक पी.आर. चव्हाण ने बताया कि आरोपी ने कल शाम मिठाई और चॉकलेट देकर पड़ोस में रहने वाली बच्ची को अपने घर में बुलाया. उस समय वह घर में अकेला था. उन्होंने बताया कि आसपास रहने वाले लोगों ने लड़की के रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद वे आरोपी के घर पहुंचे और उसे दबोच लिया.
चव्हाण ने कहा कि आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि लड़की की चिकित्सा जांच की गई है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ बाल यौन अपराध संरक्षण (पाक्सो) अधिनियम की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
इनपुट: IANS