scorecardresearch
 

शराब के नशे में यात्री ने पकड़ी बस की स्टीयरिंग, फुटपाथ पर चल रहे 9 लोग चपेट में आए

Mumbai News: शराब के नशे में धुत एक यात्री का बस ड्राइवर से झगड़ा हो गया. जब बस लालबाग में स्थित गणेश टॉकीज के पास पहुंची तो उसने अचानक स्टीयरिंग पकड़ ली, जिससे ड्राइवर के नियंत्रण से बस बाहर हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

महाराष्ट्र के मुंबई में नशे में धुत एक शख्स ने 'BEST' बस ड्राइवर से झगड़े के दौरान वाहन की "स्टीयरिंग' पकड़ ली. इसकी वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और 9 पैदल यात्री चपेट में आ गए.  इस घटना में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर है. 

Advertisement

बृह्न्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (BEST) उपक्रम, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की परिवहन शाखा है. कालाचौकी पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, रूट 66 (दक्षिण मुंबई के बैलार्ड पियर से) पर एक इलेक्ट्रिक बस सायन में रानी लक्ष्मीबाई चौक की ओर जा रही थी, तभी यह घटना घटी. 

शराब के नशे में धुत एक यात्री का बस ड्राइवर से झगड़ा हो गया. जब बस लालबाग में स्थित गणेश टॉकीज के पास पहुंची तो उसने अचानक स्टीयरिंग पकड़ ली, जिससे ड्राइवर के नियंत्रण से बस बाहर हो गई.

उन्होंने बताया कि बस ने दो मोटरसाइकिल और एक कार और कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे 9 लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. सभी घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने नशे में धुत यात्री को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement