scorecardresearch
 

हंगामे के बीच ट्विटर पर हनुमान चालीसा पाठ करा रही AAP! शिवसेना-भाजपा को घेरा

Maharashtra Hanuman Chalisa: मुंबई में हनुमान चालीसा को लेकर गर्मायी राजनीति में अब आम आदमी पार्टी की एंट्री हो गई है. आम आदमी पार्टी मुंबई ईकाई ने कहा है कि भाजपा, राणा दंपत्ति और मनसे इसका दुरुपयोग कर रहे हैं.

Advertisement
X
ट्विटर पर हनुमान चालीसा पाठ करा रही AAP (सांकेतिक फोटो)
ट्विटर पर हनुमान चालीसा पाठ करा रही AAP (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आप ने हनुमान चालीसा को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया
  • आप ने ट्विटर स्पेसेज पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया

मुंबई में हनुमान चालीसा को लेकर गरमायी राजनीति का फिलहाल अंत होता नहीं दिख रहा है. ऐसा लग रहा है कि हर राजनीतिक पार्टियां इसके जरिए चर्चा में आना चाहती हैं. हनुमान चालीसा को लेकर उपजे विवाद में अब आम आदमी पार्टी की मुंबई ईकाई की एंट्री हो गई है. 

Advertisement

रविवार को आम आदमी पार्टी ने ट्विटर स्पेसेज पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया. "भाऊ-बंधुत्व एनी एकतेची हनुमान चालीसा" शीर्षक से पार्टी ने यह कहते हुए इसका आयोजन किया कि वह भाजपा के प्रयासों से आहत है और मुंबई में गड़बड़ी पैदा करने के लिए हनुमान चालीसा का दुरुपयोग करने के लिए प्रॉक्सी है. AAP ने सीएम उद्धव ठाकरे, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे को भी इस पाठ में आमंत्रित किया.

आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि हनुमान चालीसा हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पार्टी को इस बात का दुख है कि भाजपा, राणा दंपत्ति और मनसे अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं. मुंबई में व्यवधान पैदा करने और कानून व्यवस्था का मुद्दा बनाने के लिए हनुमान चालीसा का दुरुपयोग करना एक सच्चे हनुमान भक्त की निशानी नहीं है. 

Advertisement

आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि भगवान हनुमान हमारे दिलों में रहते हैं, जैसे भगवान राम भगवान हनुमान के दिल में रहते हैं. जिस व्यक्ति के दिल में बजरंगबली है, वह कभी भी दूसरों को कष्ट देने के लिए इसका प्रयोग नहीं करेगा. यही कारण है कि हमने राजनीतिक दलों को हनुमान चालीसा के सही अर्थ के बारे में याद दिलाने के लिए एक अलग तरीके के बारे में सोचा. 

क्या है ट्विटर स्पेसेज

ट्विटर स्पेसेज एक नया फीचर है. ये ऑडियो चैट रूम है, जहां पर कुछ लोग आपस में बात करते हैं और बाकी लोग बैठकर सुनते हैं. बिल्कुल एक पॉडकास्ट की तरह. फ़र्क बस इतना है कि ये सब लाइव होता है और होस्ट चाहे तो ऑडियंस को भी यहां बोलने का मौका दे सकता है.

ट्विटर स्पेसेज़ बिल्कुल ऑडियो सोशल प्लैट्फॉर्म क्लबहाउस की तरह काम करता है. चैट रूम बनाने का ऑप्शन अभी सिर्फ़ कुछ चुनिंदा आईफोन चलाने वाले लोगों के पास मौजूद होता है. बाकी ट्विटर पर एंड्रॉयड और आईफोन चलाने वाले सभी लोग इन चैट रूम को जॉइन कर सकते हैं. एक स्पेस में एक वक़्त पर होस्ट को मिलाकर 11 लोग बोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement