महाराष्ट्र सरकार में मंत्री तानाजी सावंत की गाड़ी से एक शख्स की मौत हो गई. ये हादसा सोलापुर जिले के बरसी तालुका में हुआ. गुस्साए लोगों ने मंत्री की गाड़ी को घेर लिया. घटना सोमवार सुबह की है. मृतक का नाम श्याम कुमार देवीदास है.
इसी महीने राजस्थान के अलवर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की गाड़ी से बड़ा हादसा हुआ था. काफिले की गाड़ी ने हरसोली मुंडावर सड़क पर एक बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में सरपंच चेतराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके 6 साल के पोते सचिन की मौत हो गई थी. हादसा उस वक्त हुआ, जब मोहन भागवत का काफिला तिजारा के गहनकर से लौट रहा था.
इस साल मई महीने में भी एक ऐसी ही घटना हुई थी. महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर के वरोरा में मोहन भागवत के काफिले की एक कार हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा कार का टायर फटने की वजह से हुआ. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में कार में सवार एक शख्स के घायल होने का बात सामने आई थी. जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त संघ प्रमुख मोहन भागवत चंद्रपुर से नागपुर लौट रहे थे.