मुंबई की वायु गुणवत्ता में पिछले कुछ दिनों से सुधार देखा जा रहा है. वहीं, वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास भी किए जा रहे हैं. जिसके अन्तर्गत बीएमसी द्वारा गाइडलाइन भी बनाई गई हैं. साथ ही, वायु प्रदूषण ना फैले इसके लिए अलग-अलग तरीकों से प्रयास भी किए जा रहे हैं. इन प्रयासों में मुंबई में बेस्ट बस सेवा भी अब अहम कदम उठाया गया है.
200 बसों में लगाए जाएंगे मोबाइल एयर प्यूरिफ़िकेशन सिस्टम
मुंबई में बेस्ट बस सेवा द्वारा तक़रीबन 200 बसों में मोबाइल एयर प्यूरिफ़िकेशन सिस्टम लगाया जाना है. बता दें, अब तक मुंबई की 17 बेस्ट बसो में यह सिस्टम लगाया जा चुका है. ये मोबाइल एयर प्यूरिफ़िकेशन सिस्टम प्रति घंटे 15,000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ कर सकते हैं. साथ ही, 12-15 ग्राम पार्टिकुलेट मैटर को पकड़ने की भी क्षमता रखता है.
कैसा है आपके शहर का AQI? यहां क्लिक कर करें चेक
बता दें कि मुंबई की बेस्ट बस में पहला फिल्टर मझगांव और कुर्ला के बीच चलने वाली बस रूट नंबर 60 में लगाया गया था. सड़कों पर चलते समय शहर की हवा को साफ करने के लिए और भी बसों में बहुत जल्द एयर फिल्टर्स लगाए जाएंगे. मुंबई में बेस्ट बस सेवा मुंबई के हर रूट पर चलाई जाती है और हर रोज़ इसमें लाखों यात्री यात्रा करते हैं.
मु्ंबई के अलग-अलग इलाकों में AQI
अगर आज यानी 30 नवंबर की बात करें तो दोपहर तीन बजे के करीब मुंबई के देवनार में AQI 154, बोरीवली ईस्ट में AQI 126, कुर्ला में 90 और कोलाबा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 69 दर्ज किया गया.