मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को मुस्तैद कर दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे फोन कर किसी ने हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी है.
वडोदरा से 5 संदिग्ध हिरासत में
इस बीच, गुजरात के वडोदरा से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. ये सभी एक दरगाह में रह रहे थे. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इन्हें एनआईए को भी सौंपा जा सकता है. वडोदरा पुलिस ने अपने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की.
अज्ञात नंबर से आया था फोन
सूत्रों के मुताबिक फोन एक अज्ञात नंबर से आया था. फोन करने वाले ने एक महिला अधिकारी से हिंदी में बात की और दो फरवरी से पहले मुंबई हवाईअड्डे को उड़ाने की धमकी दी. इसके बाद शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बम स्क्वॉयड ने भी स्थिति का जायजा लिया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
पुलिस ने क्या कहा
इससे पहले अफवाह उड़ी थी कि मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरा एक खत भी मिला है. लेकिन पुलिस ने इसे खारिज करते हुए कहा कि एयरपोर्ट को ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है. हालांकि पुलिस ने फोन की पुष्टि की है और कहा है कि फोन एयरपोर्ट कंट्रोल रूम के नंबर पर आया था.
पहले से है अलर्ट
गणतंत्र दिवस पर हमले की साजिश और आतंकी संगठन आईएसआईएस के संदिग्धों की धरपकड़ के बीच शहर में पहले से अलर्ट जारी है. धमकी भरी कॉल के बाद बॉम्ब थ्रैट असेसमेंट कमेटी ने एयरपोर्ट का जायजा लिया. अधिकारियों को सचेत कर दिया गया है.
अब तक 14 संदिग्ध गिरफ्तार
एनआईए ने मुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सों से अब तक आईएसआईएस के 14 संदिग्ध गिरफ्तार किए हैं. शुक्रवार तक 14 में सिर्फ पांच को गिरफ्तार किया गया था और बाकी नौ के खिलाफ जांच जारी थी. इस बीच बेंगलुरू की एक विशेष अदालत ने गिरफ्तार छह संदिग्धों को 27 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में सौंप दिया है. गिरफ्तार 14 में से चार हैदराबाद, चार बेंगलुरू, तीन मुंबई और एक-एक लखनऊ, मैंगलोर और तुमकुर से हैं.
ये हैं वो 14 संदिग्ध
कर्नाटक से सैयद मुजाहिद (33), लखनऊ से मोहम्मद अलीम (20), हैदराबाद से मोहम्मद ओबेदुल्ला खान (33), वर्षीय अबू अनस (24), बेंगलुरू से आसिफ अली उर्फ अरमान सानी (21), सुहैल अहमद (23), मुहम्मद अब्दुल अहद (46), मुंबई से मोहम्मद हुसैन खान (36) और महाराष्ट्र के औरंगाबाद से इमरान खान पठान शामिल हैं. इनके अलावा मुस्तफा शेख, मोहम्मद नफीस खान, मोहम्मद शरीफ मौनुद्दीन खान, नजमुल हुदा और मोहम्मद अफजल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था.