scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद, विमान को हटाने की कोशिश जारी

सोमवार रात करीब 11.45 बजे जयपुर से मुंबई आ रहा स्पाइसजेट का विमान मुख्य रनवे पर फिसल गया था. विमान में सवार यात्रियों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था लेकिन विमान मुख्य रनवे पर था.

Advertisement
X
मुंबई एयरपोर्ट पर खराब पड़ा विमान (फोटो-पंकज खेलकर)
मुंबई एयरपोर्ट पर खराब पड़ा विमान (फोटो-पंकज खेलकर)

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे से हादसे का शिकार हुआ स्पाइसजेट विमान को हटाने की कोशिश जारी है. बारिश थमने के बाद बुधवार को एयरक्राफ्ट रिकवरी टीम ने विमान को हटाने के लिए एयरबैग का सहारा लिया. अभी विमान हटाया नहीं जा सका है. इस कारण मुख्य रनवे बंद है और कई फ्लाइट्स को कैंसिल करने के साथ डायवर्ट करना पड़ है.

बता दें, सोमवार रात करीब 11.45 बजे जयपुर से मुंबई आ रहा स्पाइसजेट का विमान मुख्य रनवे पर फिसल गया था. विमान में सवार यात्रियों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था लेकिन विमान मुख्य रनवे पर था. इसके कारण मुख्य रनवे पर विमानों का संचालन बंद कर दिया और दूसरे रनवे का इस्तेमाल किया जा रहा है.

गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण मुंबई-ठाणे के बीच कई जगहों पर रेलवे ट्रैक के पानी में डूब जाने के बाद मंगलवार को मध्य रेलवे (सीआर) ने लोकल ट्रेन सेवाएं रोक दीं. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में एहतियातन सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी. रिकार्डतोड़ बारिश के कारण पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) पर भी सेवाएं प्रभावित हुई हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सोमवार को लगभग 375 मिलीमीटर की औसत बारिश हुई जो 1974 के बाद से 24 घंटों में हुई सबसे अधिक बारिश है.

Advertisement

ठाणे-कुर्ला के बीच पहले रोक दी गईं सीआर की ट्रेन सेवाएं रेलवे ट्रैक पर कई स्थानों पर पानी में डूबने के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ठाणे के बीच भी रोकनी पड़ीं. पश्चिम रेलवे नेटवर्क पर कई ट्रेन सेवाओं में देरी की सूचना मिली है.

Advertisement
Advertisement