मुंबई के छत्रपती शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर धमकी भरा फोन आया है. धमकी देने वाले शख्स ने आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम पर धमकी दी है. इस धमकी भरे कॉल के बाद मुंबई पुलिस समेत सभी एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं.
मुंबई पुलिस के मुताबिक, एयरपोर्ट पर सोमवार को ये धमकी भरा कॉल आया था. इसके बाद मुंबई पुलिस जांच में जुट गई हैं. एयरपोर्ट की सभी एजेंसियों को भी अलर्ट भेजा गया है. मुंबई की सहार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ IPC की धारा 505(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
NIA को मिला था ईमेल
इससे पहले शुक्रवार को मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई थी. जांच एजेंसी NIA को धमकी भरा मेल किया गया था. NIA की ईमेल आईडी पर ये मेल आया था. इसमें मुंबई में हमले की धमकी दी गई थी. इसके बाद मुंबई पुलिस और एजेंसियां अलर्ट पर आ गई थीं. ईमेल करने वाले ने खुद को तालिबान का सदस्य बताया था.