scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग से पहले खोला एग्जिट गेट कवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पुलिस ने बीते मंगलवार को प्रणव राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया था. प्रणव राउत इंडिगो की फ्लाइट 6E-5274 से नागपुर से मुंबई की यात्रा कर रहे थे. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंस से पहले उन्होंने एग्जिट गेट कवर खोल दिया.  

Advertisement
X
इंडिगो का विमान (फाइल फोटो)
इंडिगो का विमान (फाइल फोटो)

नागपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री ने लैंडिंग से पहले एग्जिट गेट कवर खोल दिया. वह इंडिगो एयरलाइंस के विमान से यात्रा कर रहा था. उसके खिलाफ मुंबई एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.  

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पुलिस ने बीते मंगलवार को प्रणव राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया था. प्रणव राउत इंडिगो की फ्लाइट 6E-5274 से नागपुर से मुंबई की यात्रा कर रहे थे. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंस से पहले उन्होंने एग्जिट गेट कवर खोल दिया.  

इसकी जानकारी एयरलाइंस के कर्मचारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मचारियों को दी, जिसके बाद एयरपोर्ट पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसकी शिकायत के बाद मुंबई एयरपोर्ट पुलिस अधिकारियों ने यात्री प्रणव राउत के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 के तहत अपनी और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया. इसके बाद विमान अधिनियम 1937 के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.  

विमान की लैंडिंग के दौरान गेट खोलने की कोशिश

इंडिगो एयरलाइंस की प्रेस रिलीज के मुताबिक, नागपुर से मुंबई जाने वाले फ्लाइट 6E 5274 पर सवार यात्री ने कथित तौर पर आपातकालीन गेट के कवर को हटाने की कोशिश की, जबकि विमान हवा में और लैंडिंग के लिए आ रहा था. इस उल्लंघन को ध्यान में रखते हुए प्लेन पर मौजदू क्रू मेंबर्स ने कैप्टन को सतर्क किया और यात्री को उचित रूप से सावधान किया गया. इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. 

Advertisement

तेजस्वी सूर्या से खुल गया था इमरजेंसी गेट

बता दें कि बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने बीते 10 दिसंबर को इंडिगो फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोल दिया था. डीजीसीए ने अपने बयान में जानकारी देते हुए बताया था कि इंडिगो 6E की फ्लाइट 6E-7339 में एक यात्री ने खौफ पैदा कर दिया और इमरजेंसी डोर खोल दिया.  डीजीसीए ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि तेजस्वी सूर्या से गलती से दरवाजा खुल गया था और इसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है. 

सिंधिया ने कहा, "ये घटना तब हुई जब प्लेन जमीन पर था. तेजस्वी सूर्या ने गलती से इमरजेंसी एग्जिट गेट खोल दिया था. उन्होंने खुद घटना की सूचना दी थी और इसके लिए तुरंत माफी मांग ली थी. प्लेन की पूरी जांच के बाद ही फ्लाइट ने उड़ान भरी थी."
 

 

Advertisement
Advertisement