scorecardresearch
 

MNS कार्यकर्ताओं ने मुंबई में अमेजन ऑफिस में की तोड़फोड़

राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस की ओर से पिछले दिनों अमेजन के प्रमुख बेजोस को पत्र लिखकर कंपनी के एप में मराठी भाषा का भी इस्तेमाल करने की अपील की थी. हालांकि एमएनएस की ओर से अमेजन प्रमुख को लिखे गए पत्र में कहा गया था कि कंपनी के एप में तमिल, तेलगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी क्षेत्रीय भाषाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन मराठी का नहीं.

Advertisement
X
अमेजन ऑफिस में तोड़फोड़ करते MNS के कार्यकर्ता (वीडियो ग्रैब)
अमेजन ऑफिस में तोड़फोड़ करते MNS के कार्यकर्ता (वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेजन ऐप में मराठी भाषा को शामिल करने की मांग
  • MNS ने मराठी भाषा के इस्तेमाल को लिखा था पत्र
  • अमेजन ने दायर किया है एमएनएस के खिलाफ केस

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने आज शुक्रवार को मुंबई स्थित ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी अमेजन के ऑफिस में तोड़फोड़ की. एमएनएस अमेजन ऐप में मराठी भाषा को शामिल करने की मांग कर रही है.

Advertisement

मनसे कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मुंबई में अमेजन ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की. मुंबई पुलिस मामले में जांच कर रही है. पुणे में भी एमएनएस के कार्यकर्ता 'नो मराठी, नो अमेजन' की मांग पर आक्रमक हो गए हैं. 

इस बीच मनसे के एक कार्यकर्ता ने कहा कि अगर राज्य में ऑनलाइन व्यवसाय करना है तो मराठी भाषा में ही ऑनलाइन जानकारी दी जानी चाहिए, जिससे महाराष्ट्र के मराठी लोगों के लिए पढ़ना और ऑर्डर करना आसान हो जाएगा.

कार्यकर्ता ने कहा कि अमेजन की ओर से जो नोटिस एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को भेजी गई है, वो गैरकानूनी है और अमेजन को मराठी भाषा में ऑनलाइन जानकारी पोर्टल पर देनी ही पड़ेगी नहीं तो, जिस तरह पुणे के कोंढवा इलाके में अमेजन के ऑफिस में तोड़फोड़ हुई, वैसी ही तोड़फोड़ अन्य जगह भी देखने को मिलेगी. 

अमेजन ऑफिस के बोर्ड में कालिख पोतते MNS के कार्यकर्ता (वीडियो ग्रैब)
अमेजन ऑफिस के बोर्ड में कालिख पोतते MNS के कार्यकर्ता (वीडियो ग्रैब)

मराठी भाषा को लेकर मुहिम

Advertisement

दूसरी ओर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की ओर से मराठी भाषा को लेकर शुरू की गई मुहिम के मामले में एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. मुंबई की कोर्ट ने राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने ठाकरे को 5 जनवरी के दिन कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने यह नोटिस ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी अमेजन की ओर से दायर याचिका पर जारी किया है. कोर्ट के नोटिस के बाद एमएनएस ने कहा है कि हमारी लीगल टीम इस मामले को देख रही है.

एमएनएस की यूथ विंग के उपाध्यक्ष अखिल चित्रे ने कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एमएनएस की ओर से मराठी भाषा के इस्तेमाल को लेकर लिखे गए पत्र के जवाब में अमेजन के प्रमुख बेजोस ने माफी मांगी थी. पिछले दिनों मुंबई के बीकेसी स्थित अमेजन के ऑफिस में पार्टी के पदाधिकारियों और अमेजन के पदाधिकारियों के बीच बैठक भी हुई थी.

MNS के खिलाफ कोर्ट में अमेजन

यूथ विंग के उपाध्यक्ष अखिल चित्रे के मुताबिक बैठक के दौरान अमेजन के अधिकारियों ने भाषा मसले के समाधान के लिए 20 दिन का समय मांगा था. लेकिन इसी बीच अमेजन की ओर से केस दायर कर दिया गया. हमारी लीगल टीम इस मामले को देख रही है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस की ओर से पिछले दिनों अमेजन के प्रमुख बेजोस को पत्र लिखकर कंपनी के एप में मराठी भाषा का भी इस्तेमाल करने की अपील की थी. हालांकि एमएनएस की ओर से अमेजन प्रमुख को लिखे गए पत्र में कहा गया था कि कंपनी के एप में तमिल, तेलगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी क्षेत्रीय भाषाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन मराठी का नहीं. मराठी भाषा भारत में तीसरी सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली भाषा है. 

एमएनएस इन दिनों 'नो मराठी, नो अमेजन' मुहिम चला रहा है. पिछले दिनों एमएनएस कार्यकर्ताओं ने अमेजन के पोस्टर्स भी फाड़े थे. पोस्टर फाड़े जाने की घटना के बाद अमेजन ने एमएनएस के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.


 

Advertisement
Advertisement