scorecardresearch
 

मेट्रो से कनेक्ट होगा मुंबई और नवी मुंबई एयरपोर्ट, आसान होगा सफर, जानें प्लान

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) से मानखुर्द (11.1 किमी) तक मेट्रो लाइन 8 कॉरिडोर का निर्माण करेगा. जबकि सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिडको) मानखुर्द से नवी मुंबई एयरपोर्ट तक लाइन का विस्तार करेगी.

Advertisement
X
Mumbai metro (File Photo)
Mumbai metro (File Photo)

मुंबई और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को मेट्रो से जोड़ने के लिए काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके लिए दो विकास एजेंसियां, सिडको और मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) काम कर रही हैं. यह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन 35 किमी लंबी होगी, जिसमें हर रोज 9 लाख यात्रियों सफर कर सकेंगे और इसे 15,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा.

Advertisement

आसान होगा दो एयरपोर्ट के बीच का सफर

एमएमआरडीए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) से मानखुर्द (11.1 किमी) तक मेट्रो लाइन 8 कॉरिडोर का निर्माण करेगा. जबकि सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिडको) मानखुर्द से नवी मुंबई एयरपोर्ट तक लाइन का विस्तार करेगी. इससे दो एयरपोर्ट के बीच का सफर आसान और कम समय में हो सकेगा.

नवी मुंबई को मिलेगी पहली मेट्रो

अधिकारियों के मुताबिक, यह मेट्रो लाइन आंशिक रूप से मुंबई की तरफ अंडरग्राउंड होगी. यह लाइन अंधेरी से घाटकोपर में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे तक अंडरग्राउंड बनने की संभावना है. घाटकोपर से मानखुर्द तक इसे घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड के जरिए एलिवेटेड किया जाएगा. इस बीच, नवी मुंबई को जल्द ही अपनी पहली मेट्रो लाइन मिल जाएगी.

2025 से शुरू होगा नवी मुंबई हवाई अड्डे से कॉमर्शियल ऑपरेशन

Advertisement

बता दें कि नवी मुंबई हवाई अड्डे का काम भी तेजी से चल रहा है. नवी मुंबई हवाई अड्डे से कॉमर्शियल ऑपरेशन 2025 से शुरू होने की संभावना है. बता दें कि अभी तक इस हवाई अड्डे और मुंबई में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच कोई जन त्वरित परिवहन प्रणाली (MRTS) नहीं है. वहीं, नवी मुंबई हवाई अड्डे के लिए मेट्रो लाइन 2014 से मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) के मास्टर प्लान में है.

Advertisement
Advertisement