मुंबई और तिरूवनंतपुरम शासन और लंबे समय तक क्वालिटी लाइफ पर संयुक्त रूप से देश के टॉप शहरों में शुमार किए गए हैं. सोमवार को आज जारी एक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है.
खास बात यह है कि इस सूची में चंडीगढ़ और जयपुर जैसे शहर सर्वेक्षण के तहत 21 शहरों की सूची में निचले पायदान पर हैं. इस सर्वे में शहरी नियोजन, डिजाइन, क्षमता और संसाधन (नगर वित्त और कर्मचारी, आईटी का उपयोग) सहित अन्य का मूल्यांकन किया है.
गैर लाभकारी संस्था 'जनआग्रह सेंटर फॉर सिटीजनशिप एंड डेमोक्रेसी' के संयोजक श्रीकांत विश्वनाथन ने कहा कि सर्वेक्षण ने हमारे शहरों में शासन की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने पर वस्तुनिष्ठ आधार मुहैया करने की कोशिश की है. सर्वेक्षण में 18 राज्यों से 21 बड़े शहरों का मूल्यांकन किया गया है.