मुंबई के अंधेरी इलाके में सोमवार शाम ईएसआईसी कामगार अस्पताल में भीषण आग लग गई. आग में 6 व्यक्तियों की झुलसने से मौत हो गई, जबकि 106 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
इनमें से 7 लोगों को ट्रॉमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी हालत स्थिर है. वहीं 30 लोगों को सेवन हिल्स हॉस्पिटल और 40 लोगों को होली स्पिरिट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कूपर अस्पताल में 15 लोग, जोगेश्वरी स्थित पी ठाकरे अस्पताल में 23 लोग भर्ती हैं.
Mumbai: 1 person has died in the fire that broke out at ESIC Kamgar Hospital in Andheri earlier today. 47 persons rescued till now. Further rescue operation underway. 10 fire tenders conducting firefighting operations. 1 Rescue van, 16 ambulances also present pic.twitter.com/pknta0DH4l
— ANI (@ANI) December 17, 2018
आग किन कारणों से लगी, अभी इसका पता नहीं चल सका है. इससे पहले आग लगते ही अस्पताल से फौरन लोगों को बाहर निकाला जाने लगा. 10 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुईं हैं. आग शाम करीब सवा चार बजे लगी. यह आग एमआईडीसी इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी. यह इलाका उत्तरी-पश्चिमी उपनगर का औद्योगिक केंद्र है.
मुंबई के मेयर वी महादेश्वर ने कहा कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. फायर ऑडिट की जिम्मेदारी महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की है. इसकी जांच की जा रही कि इसका फायर ऑडिट हुआ है या नहीं.#Mumbai Mayor, V Mahadeshwar on ESIC Kamgar Hospital Fire: The cause of the fire is not known yet. Maharashtra Industrial Development Corporation (MIDC) is responsible for the fire audits, whether they carried out fire audits or not, that will be investigated. pic.twitter.com/SM0nVmY82G
— ANI (@ANI) December 17, 2018
वहीं डिप्टी फायर ऑफिसर एमवी ओगले ने कहा कि इस इमारत के पास फायर एनओसी नहीं थी.