महाराष्ट्र सरकार ने दशहरा पर मुंबई वासियों को बड़ी राहत दी है. मुंबई की बेस्ट बस सेवा में अब पूरी क्षमता के साथ सवारियों को बैठाने की इजाजत मिल गई है. हालांकि, कोरोना महामारी से बचाव के लिए यात्रियों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है. महामारी की वजह से अब तक सीमित संख्या में ही लोगों को बस में यात्रा करने की इजाजत थी.
बता दें कि लॉकडाउन में ढील देने के बाद बेस्ट की बसें सड़कों पर उतरी थीं. तब सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को सफर करने की इजाजत दी गई थी. बेस्ट प्रशासन ने राज्य सरकार से इजाजत मांगी थी कि उन्हें पूरी क्षमता के साथ बसों को संचालित करने की अनुमति दी जाए.
मेट्रो भी दौड़ने लगी
इससे पहले मुंबई में सोमवार से मेट्रो चलने से भी लोगों की बड़ी राहत मिली है. मुंबई मेट्रो कोविड-19 महामारी के चलते मार्च से बंद थी. मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL) ने कहा था कि 19 अक्टूबर से अपनी सेवा शुरू करने जा रहा है.
देखें: आजतक LIVE TV
मुंबई में 11.7 km लंबी मेट्रो लाइन रोज 4.5 लाख से अधिक यात्रियों को सफर कराती है. हालांकि मौजूदा समय में इसमें यात्रियों की संख्या कम रखने का फैसला लिया गया है.
मुंबई मेट्रो ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या घटाकर 300 कर दी है. मुंबई मेट्रो की गाइडलाइन के मुताबिक, मेट्रो सेवा सुबह 8.30 से रात 8.30 बजे तक यात्रियों के लिए उपलब्ध है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अब एक ट्रेन में केवल 300 यात्रियों को ही सफर की अनुमति है.