मुंबई से भुज जा रही एलाएंस एयर की फ्लाइट रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई है. इस फ्लाइट ने बिना इंजन कवर के ही उड़ान भर दी थी. उस समय फ्लाइट में 70 यात्री सवार थे. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अभी के लिए फ्लाइट को भुज एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करवा दिया गया है.
शुरुआती जानकारी ये मिल रही है कि फ्लाइट को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है और उड्डयन क्षेत्र (Aviation Sector) के निगरानीकर्ता डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने अपनी जांच शुरू कर दी है. अब बताया जा रहा है कि इंजन कवर तब हट जाते हैं जब लैच को ठीक तरीके से बंद नहीं किया जाता है. ये क्रू की ही जिम्मेदारी होती है कि वे उड़ान से पहले इन सभी बातों का ध्यान रखे. लेकिन इस फ्लाइट के साथ ये बड़ी लापरवाही हुई और कई यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई.
इस केस में भी उड़ान भरते समय इंजन कवर नीच गिर गया था. कुछ देर बाद ही फ्लाइट में बैठे क्रू को इस बात की जानकारी दी गई कि इंजन कवर गिर गया है, तब फ्लाइट की तुरंत भुज में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. अभी तक हादसे की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई है लेकिन विमानन विशेषज्ञ कैप्टन अमित सिंह खराब रखरखाव एक बड़ा कारण मान रहे हैं. अब जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि लापरवाही किस स्तर पर हुई है.
वैसे इससे पहले बेंगलुरू एयरपोर्ट पर 9 जनवरी को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दो विमान एक दूसरे के काफी करीब आ गए और टक्कर होने से ठीक पहले दिशा बदल दी गई. ये घटना इंडिगो की फ्लाइट 6E 455 बेंगलुरु से कोलकाता और 6E 246 बेंगलुरु से भुवनेश्वर के साथ हुई.