scorecardresearch
 

मुंबई: ममता बनर्जी ने बैठकर गाया राष्ट्रगान, बीजेपी नेता ने दर्ज कराई शिकायत

भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने मुंबई के दौरे के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया. ममता ने बैठकर राष्ट्रगान गाया और 4-5 लाइन गाकर रुक गईं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो दिन के मुंबई दौरे पर पहुंची थीं ममता बनर्जी
  • भाजपा नेता ने लगाया राष्ट्रगान के अपमान का आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. 'मिशन 2024' को ध्यान में रखकर ही वे मंगलवार को दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंची थीं. लेकिन वह मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं. मुंबई में एक भाजपा नेता ने ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा नेता ने ममता पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने मुंबई के दौरे के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया. ममता ने बैठकर राष्ट्रगान गाया और 4-5 लाइन गाने के बाद खड़े होकर राष्ट्रगान गाने लगीं. 

भाजपा ने साधा एनसीपी और शिवसेना पर निशाना
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शिवसेना और एनसीपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, क्या अपने आप को सबसे अधिक राष्ट्रवादी बतानेवाली शिव सेना और अपने नाम में 'राष्ट्रवादी' लगानेवाली NCP अब ममता बनर्जी के खिलाफ FIR दर्ज करवाकर कार्यवाही करेंगे? या राजनैतिक सहूलियत के चलते देश की अस्मिता और चिन्हों का अपमान जायज है इनके लिए?

दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंची थीं ममता
ममता बनर्जी दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की. ममता बनर्जी यहां बॉलीवुड कलाकारों से भी मिलीं. इस दौरे पर ममता के निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार रही. 

Advertisement

ममता से संवाद में महेश भट्ट, जावेद अख्तर, शत्रुघ्न सिन्हा, रिचा चड्ढा, स्वरा भास्कर, कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जैसी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं. ममता ने कहा, भारत को जनशक्ति पसंद है न कि बाहुबल. अनेकता में एकता ही हमारा मूल है. दुर्भाग्य से, हम भाजपा के क्रूर, अलोकतांत्रिक और अनैतिक रवैये का सामना कर रहे हैं. ममता ने ये बात महेश भट्ट द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही. ममता ने कहा, मैं जानती हूं, महेश भट्ट शिकार हुए, शाहरुख खान शिकार हुए. यहां कई और लोग हैं. कुछ लोग अपनी बात कह सकते हैं, कुछ अपना मुंह भी नहीं खोल पा रहे हैं. 

ममता ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और नए मोर्चे के गठन की बात कही. ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा के खिलाफ विकल्प तभी बन सकता है, जब पार्टियों की लड़ने की इच्छा होगी. ममता ने ये बयान शरद पवार से मुलाकात के बाद दिया. ममता ने कहा, विकल्प मजबूत होना चाहिए. ये अकेला नहीं होगा. अगर कोई नहीं लड़ना चाहता, तो हम क्या कर सकते हैं. हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां मिलकर लड़ें. उन्होंने कहा, यह एक मजबूत विपक्ष बनाने का समय है. सभी एक विचार की पार्टियों को साथ आकर एकजुटता दिखानी होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement