लव जिहाद पर सियासत जारी है. महाराष्ट्र में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में मुंबई के गोवंडी इलाके से कई लड़कियां लापता हो गई हैं. उन्होंने इसे लव जिहाद से जोड़ते हुए पूछा कि सरकार इस मामले में जांच करने जा रही है या नहीं? हालांकि मुंबई पुलिस का इसका पर जवाब आ गया है.
किरीट सोमैया ने कहा कि गोवंडी पुलिस स्टेशन एरिया से पिछले कुछ महीनों में 21 लड़कियों गुम हो गईं, कौन उन्हें ले गया? किसने उन्हें धोखा दिया? हम उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं. सोमैया ने कहा कि इस संबंध में मैंने पुलिस अधिकारियों से बात की है और सोमवार को मैं गोवंडी पुलिस स्टेशन भी जाऊंगा.
इधर, मुंबई पुलिस ने किरीट सोमैया को जवाब देते हुए कहा कि 2020 में गोवंडी पुलिस स्टेशन में लापता लोगों के कुल 23 मामले हैं. इसमें 8 नाबालिग शामिल हैं, जिन्हें बरामद कर लिया गया है. 15 व्यस्क में से 11 मिल गए हैं, जबकि 4 की तलाश जारी है.