वेब सीरीज तांडव को लेकर छिड़ा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. मुंबई में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी अमेजन दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि अमेजन के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें चेतावनी देंगे कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले दृश्य दिखाने की हिम्मत ना करें. इसके बाद कंपनी के खिलाफ BKC पुलिस स्टेशन में शिकायत दी जाएगी.
राम कदम ने कहा कि 'जूता मारो आंदोलन' के तहत सुबह 11.30 बजे अमेजन दफ्तर के बाहर धरना शुरू होगा. जब तक ये सारे लोग जेल की सलाखों के पीछे नहीं जाते, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. इससे पहले रविवार को बीजेपी के विधायक राम कदम ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो एक बार फिर से उस वेब सीरीज का हिस्सा बने हैं, जिसमें हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आखिरकार क्यों हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है. ताजा उदाहरण नई वेब सीरीज 'तांडव' है. सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सीरीज का हिस्सा हैं, जो हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाती है.
उन्होंने कहा कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सीरीज से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाना होगा. एक्टर जीशान अयूब को माफी मांगनी होगी. जब तक जरूरी बदलाव नहीं होते तब तक तांडव का बहिष्कार किया जाएगा.
मंत्रालय ने मांगी सफाई
सूचना प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर अमेजन से सफाई मांगी है. मंत्रालय ने 'तांडव' के कंटेंट को लेकर अमेजन (Amazon Prime) से सोमवार को जवाब देने को कहा है.