बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने इस साल मुंबई में समुद्र तट, नदी और तालाब में छठ पूजा करने पर रोक लगा दी है. BMC ने मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी किए. बीएमसी ने पुलिस से भी कहा कि वो सार्वजनिक जगहों पर भीड़ को इकट्ठा होने से रोके. हालांकि, BMC ने कृत्रिम तालाबों में छठ पूजा करने की इजाजत दी है, लेकिन इसे लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.
बता दें कि हर साल छठ पूजा के लिए लाखों लोग मुंबई के जुहू बीच पर इकट्ठा होते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार इसपर रोक लगा दी गई है. बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि छठ पूजा शुक्रवार और शनिवार यानी 20 और 21 नवंबर 2020 को है. इस त्योहार पर बड़ी संख्या में लोग समुद्र तट, झील या नदी तट पर आते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
BMC ने स्पष्ट किया है कि विभागीय स्तर पर संस्थाओं की तरफ से अनुमति मांगने पर कृत्रिम तालाब बनाने की अनुमति दी जाएगी. पूजा स्थल पर मेडिकल टीम की तैनाती होगी. और जरूरत पड़ने पर एंटीजन अथवा आरटी-पीसीआर टेस्ट भी किए जाएंगे.
दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगी छठ पूजा
वहीं, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस साल छठ पूजा का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा. हालांकि, दिल्ली वाले अपने घरों में या किसी निजी स्थल पर छठ पर्व मना सकेंगे. छठ पर्व के लिए कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी होगा.
हर साल धूमधाम से मनाए जाने वाले इस पर्व की रौनक इस साल फीकी रहेगी. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस साल छठ पूजा का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा.
छठ पूजा कार्यक्रम
18 नवंबर 2020, बुधवार- चतुर्थी (नहाय-खाय)
19 नवंबर 2020, गुरुवार- पंचमी (खरना)
20 नवंबर 2020, शुक्रवार- षष्ठी (डूबते सूर्य को अर्घ्य)
21 नवंबर 2020, शनिवार- सप्तमी (उगते सूर्य को अर्घ्य)
ये भी पढ़ें