scorecardresearch
 

'रात 10 बजे तक ही फोड़ें पटाखे', BMC की मुंबई वालों से अपील

शहर में प्रदूषण का स्तर मध्यम रहे, इसको लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई के लोगों से अपील करते हुए पटाखे रात 10 बजे तक फोड़ने की अपील की है.

Advertisement
X
(फाइल फोटो-PTI)
(फाइल फोटो-PTI)

शहर में प्रदूषण का स्तर मध्यम रहने के कारण बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सोमवार को नागरिकों से दिवाली के दौरान रात 10 बजे तक पटाखे फोड़ने की अपील की. ​​नगर निगम ने मुंबईवासियों से कम वायु और ध्वनि प्रदूषण वाले पटाखे फोड़कर पर्यावरण के अनुकूल तरीके से त्योहार मनाने का आग्रह किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाबंदी के बावजूद दिल्ली में खुलेआम बिक रहे पटाखे, देखें सदर बाजार से ग्राउंड रिपोर्ट

बीएमसी की तरफ से इसको लेकर एक विज्ञप्ति भी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि बीएमसी सभी नागरिकों से इस अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने का आग्रह करती है, ताकि दिवाली सभी के लिए सुरक्षित, आनंदमय और पर्यावरण के अनुकूल उत्सव बन सके. सोमवार शाम को आर्थिक राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 81 पर "मध्यम" था.

बीएमसी ने विज्ञप्ति में कहा कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जबकि वरिष्ठ नागरिकों और हृदय रोगियों को ध्यान में रखते हुए तेज आवाज वाले पटाखे नहीं जलाए जाने चाहिए. साथ ही विज्ञप्ति में कहा गया है कि पटाखे खुले इलाकों में जलाए जाने चाहिए. संकरी गलियों या भीड़भाड़ वाली जगहों पर पटाखे न जलाए. साथ ही, सुरक्षा के लिए पानी और बालू को अपने पास जरूर रखें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में पटाखे की दुकान में अचानक कैसे लगी भयंकर आग? सुनिए

आपको बता दें कि दीवाली बाद दिल्ली सहित बड़े शहरों में प्रदूषण बढ़ जाता है. हालांकि, बढ़े प्रदूषण को पटाखों के अलावा कई अन्य कारकों को जिम्मेदार ठहराया गया है. जिसमें पराली जलाना सहित अन्य शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली सहित कई जगहों पर पटाखों के फोड़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement